ऑपरेशन एंटीवायरस: तीन साइबर ठग गिरफ्तार, 7 मोबाइल,बोलेरो-ईको कार जब्त
सीकरी,डीग
ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन, ओएलएक्स आदि फ्रॉड के विरुद्ध चलाए जा रही ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत विशेष कार्रवाई की जा रही है थानाधिकारी सीकरी द्वारा गठित टीम हरवीर सिह एएसआई ने पुलिस टीम के साथ मुखबीर की सूचना पर खरखडी रोड से थोडी दूर कॉलेज के पास जंगल में साईबर ठगी का काम कर रहे साइबर ठग साबिर पुत्र इन्नस जाति मेव उम्र 22 साल निवासी तेस्की पुलिस थाना सीकरी 2. राजू पुत्र रमेश जाति जाटव उम्र 25 साल निवासी मिट्ठूपुरा (तेली का बास) पुलिस थाना सीकरी 3. ओमप्रकाश पुत्र बत्तन जाति जाटव उम्र 26 साल निवासी कैरवाडी पुलिस थाना मालाखेडा जिला अलवर को गिरफ्तार कर शख्सो के पास साईबर ठगी के काम मे लिये जा रहे कुल 07 एन्ड्रॉयड मोबाईल फोन मय सिम को जब्त किया गया व मौके पर मिली एक बोलेरो गाडी RJ02 UB 2841 व बिना नम्बरी ईको कार को जब्त किया गया। थाना पर मामला पंजीबद्व कर आरोपियों से अनुसंधान जारी है।