संभाग स्तरीय अमृता हाट का शुभारम्भ :सभी जिलों के विशेष उत्पाद एक ही स्थान पर होंगे उपलब्ध

Nov 21, 2024 - 10:46
 0
संभाग स्तरीय अमृता हाट का शुभारम्भ :सभी जिलों के विशेष उत्पाद एक ही स्थान पर होंगे उपलब्ध

भरतपुर, राजस्थान 

जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को संभाग स्तरीय अमृता हाट का अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा द्वारा शुभारम्भ किया गया। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ने हाट में लगी सभी स्टॉलो का अवलोकन कर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण में भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समुहों द्वारा तैयार उत्पाद शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण होते है। प्रदेशभर के सभी जिलों के समूहों द्वारा अमृता हाट में भागीदारी किये जाने से भरतपुर के नागरिकों को एक ही स्थान पर हर जिले के विशेष उत्पाद खरीदने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर आज महिलाऐं स्वयं सहायता समुह के साथ कार्य करते हुए नये कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ समूह के माध्यम से अपने उत्पादों की पहचान बनाने के लिए अमृता हाट मेले का आयोजन किया जाता है। 

महिला अधिकारिता के उप निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि अमृता हाट में राज्य के सभी जिलों से महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व महिला आर्टिजन्स द्वारा स्वरोजगार हेतु निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादों की स्टॉल लगायी गयी है, जिसमें ऑचल एसएचजी, जयपुर के द्वारा बैडसीट, सरस्वती एसएचजी, झालावाड एवं तरन्नुम एसएचजी द्वारा कोटाडोरिया की साडी, राधा रानी एसएचजी, भरतपुर के द्वारा टेरीकोटा मिट्टी के हस्तनिर्मित उत्पाद, जयसंतोषी माता एसएचजी, नागौर द्वारा नमकीन, मगोडी, पापड आदि, पंकज एसएचजी, लक्ष्मणगढ, सीकर द्वारा जूती, चप्पल की स्टॉल मुख्य आर्कषण के केन्द्र रहे। इसके अतिरिक्त हाट में अन्य स्वयं सहायता समूहो के द्वारा गोबर निर्मित उत्पाद, पर्स, सूट, ठाकुर जी की पोशाक, हेण्डीक्राफ्ट आईटम, खिलौने, ज्वैलरी, अचार, पापड, मुरब्बा, चूडी, बैग, गरम मसाला, चूरन, सुपारी, फास्ट फूड आईटम आदि उत्पादो की स्टॉल लगायी गयी है। कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ कुम्हेर महेन्द्र अवस्थी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गौरव कपूर, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सी.एम. गुप्ता, पीएनबी सर्किल हैड प्रमोद कुमार, पीएनबी एलडीएम प्रशान्त कुमार, पीएनबी आरसेटी उपेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

  • कोशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................