उपुचनाव की तैयारी, बूथ का किया निरीक्षण:जिला कलेक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला ने अतिसंवेदनशील बूथो का किया निरीक्षण
गोविन्दगढ़ ,अलवर
गोविन्दगढ क्षेत्र में जिला कलेक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला के द्वारा मंगलवार को रामगढ़ विधानसभा के पांच अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया गया । जिला कलेक्टर शुक्ला ने मंगलवार को पाली,रौणपुर व सैमला खुर्द, हरसौली आदि गाँवों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे, मतदाता जागरूकता गतिविधि करावें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि रामगढ विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करावे। उन्होंने ग्राम पाली में मतदाताओं के नाम जोड़ने व हटाने में बीएलओ के कार्य व मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं का का फीडबैक लिया। जिसपर ग्रामीणों ने बीएलओ के कार्य व स्कूल के स्टाफ के कार्य व्यवहार की तारीफ की। उन्होंने ग्राम रौणपुर में चिन्हित भयग्रस्त मतदाताओं से बातचीत कर फीडबैक लिया। जिसपर चिन्हित भयग्रस्त मतदाताओं ने बताया कि यहाँ कभी उन्हें मतदान करनेमे कोई परेशानी नहीं आई और ना ही कभी यहाँ चुनावी झगड़ा हुआ। उन सब ने कहा की उनका नाम भयग्रस्त मतदाता सूची में गलत पहले किसी ने जोड़ दिया,उसे हटाया जावे।
जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अन्य ग्रामीणों व बीएलओ से फीडबैक लेकर उनसे कहा कि इनसे भय ग्रस्त सूची से बाहर करने हेतु आवेदन लेवे।मतदान के पश्चात इनका नाम इस सूची से हटाए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल, उपखण्ड अधिकारी गोविंदगढ़ सुभाष यादव,पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मणगढ़ कैलाश जिंदल,पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।