राजस्थान उद्योग रत्न पुरूस्कार हेतु 20 दिसम्बर तक मांगे आवेदन
भरतपुर,राजस्थान
राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से सर्वश्रेष्ठ उद्योगो को राजस्थान उद्योग रत्न पुरूस्कार हेतु पुरुस्कृत किया जाना है। इस हेतु पंजीकृत उद्योग निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 20 दिसम्बर 2024 तक कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र पर कर सकते है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक चन्द्रमोहन गुप्ता ने बताया कि उक्त पुरूस्कार हेतु सूक्ष्म के 4, लघु के 4, मध्यम के 4 उद्यमियों सहित कुल 12 उद्यमों को प्रतिवर्ष सम्मानित किये जाने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त एक हस्तशिल्पि एवं एक बुनकर जो कि राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित हो को भी पुरूस्कृत किया जायेगा। उक्त पुरूस्कार हेतु उद्यम का तीन वर्ष तक निरन्तर कार्यरत होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पुरूस्कार की पात्रता की जॉच प्रारम्भिक चयन समिति एवं राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा की जायेगी। पुरूस्कार हेतु चयन होने के उपरांत एक लाख रूपये प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान किये जायेंगें। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिये वेबसाइट www.industries.rajasthan.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं।