नई प्याज की आवक से रसोई में लौटी खुशहाली, अब मिल रही राहत
प्याज की कीमत घटी, हरी सब्जियों की हो रही आवक, स्वाद से भर रही थाली
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल की सब्जी मंडी में नई प्याज की आवक शुरू होने के साथ ही प्याज के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले कुछ महीनों से प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान आम लोगों को अब राहत मिलने लगी है। शुक्रवार को मण्डी में प्याज की कीमत 35 रुपए प्रति किलोग्राम रही, जबकी कुछ दिनों पहले प्याज के दाम 80 रुपए प्रति किलोग्राम थे। प्याज के दाम लगातार गिरने पर आमजन अब राहत महसूस कर रहा है। नई प्याज की आवक के साथ-साथ हरी सब्जियों की भी भरपूर उपलब्धता हो गई है। जिससे सब्जी मंडी में रौनक लौट आई है। हरी मिर्च, धनिया, टमाटर जैसी सब्जियां अब किफायती दामों पर मिल रही है।
हरी सब्जियों की आई बहार : - सब्जी मण्डी में इन दिनों पालक, राई, मूली, लौकी, सरसों का साग सहित अनेक हरी सब्जियां व गाजर आ गई है जिनकी गुणवत्ता भी अच्छी होने के साथ ताजी मिल रही है।
कम हो रही है कीमते: - सब्जी विक्रेता धर्म दास गनवानी ने बताया कि, नई प्याज की आवक से प्याज के दाम आधे से भी कम हो गए हैं। इससे आम लोगों को काफी राहत मिली है। हरी सब्जियों की भी भरपूर आवक होने से सब्जी मंडी में रौनक लौट आई है।"
ग्राहक मीना देवी ने कहा कि, पिछले कुछ महीनों से प्याज के दाम इतने बढ़ गए थे कि हम कम मात्रा में ही प्याज खरीद पा रहे थे। अब दाम कम होने से हमारी रसोई में फिर से खुशहाली आ गई है। इधर, गृहणी अंजली , बसन्ती, सुनीता आदि ने बताया कि की सब्जी मंडी में नई प्याज की आवक से आम लोगों को राहत मिली है। प्याज के साथ-साथ हरी सब्जियों की भी भरपूर उपलब्धता होने से लोगों की रसोई में रौनक लौट आई है।