268 वां विशाल निःशुल्क नेत्र मेडिकल शिविर 17 नवम्बर रविवार को होगा आयोजित
खैरथल (हीरालाल भूरानी) स्वामी संत हिरदाराम पुष्कर राज के आशीर्वाद से स्वामी संत सिद्ध भाऊ के आशीर्वाद प्रेरणा व मार्गदर्शन से स्वामी संत कंवर राम हरि मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से स्व. इंद्रजीत कौर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पुरुषोत्तम सिंह मुन्डे परिवार व जीव कल्याण सेवा समिति के सहयोग से और सिद्धम कान, नाक, गला हॉस्पिटल जयपुर व सहाय हॉस्पिटल जयपुर के तत्वाधान में 268 वां विशाल निःशुल्क नेत्र मेडिकल शिविर का आयोजन 17 नवम्बर रविवार को संत कंवर राम हरि मंदिर मैन बाजार किशनगढ़ बास में आयोजित किया जायेगा।
शिविर के महासचिव राजकुमार केसवानी ने बताया शिविर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सहाय द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जायेंगे और निःशुल्क आंखों की जांच कर दवाइयां, नजर के चश्में दिये जायेंगे व कम सुनने वाले जरूरत मंद मरीजों को कान की मशीन निःशुल्क दी जायेगी। शिविर में कान, नाक, गला विषेशज्ञ डॉक्टर ऋषभ जैन द्वारा कानों का बहरापन, कान में दर्द, मवाद आना, कम सुनाई देना, नाक बंद रहना, नाक की हड्डी टेड़ी होना और डॉ ऐश्वर्या हर्ष विषेशज्ञ कमर दर्द/साइटिका, कोहनी दर्द, गर्दन दर्द, घुटनों का दर्द, एडी का दर्द, कंधे का दर्द कलाई का दर्द इत्यादि का इलाज किया जायेगा। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. जमनादास आहुजा द्वारा निःशुल्क दांतों की जांच की जायेगी। कशिश बोदवानी ने बताया इस शिविर में जिन मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया जायेगा उन मरीजों को जयपुर के सहाय हॉस्पिटल ले जाया जाएगा जहां डॉ. सहाय व उनकी सहयोगी टीम द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा मरीजों का रहना, खाना, पीना बिल्कुल निःशुल्क रहेगा।