मंडी में बिना गेट पास नहीं होगी प्याज खरीद, नियम विरूद्ध खरीद पर निरस्त होगा व्यापारी का लाइसेंस
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
मंडी के बाहर से प्याज की खरीद-बिक्री के बाद अब खैरथल मंडी प्रशासन ने बिना गेट पास किसानों से प्याज नहीं खरीदने के निर्देश जारी किए हैं। मंडी सचिव सुरेंद्र सैनी ने बताया कि व्यापारियों को गेट पास के बिना किसी भी किसान की प्याज नही खरीदने के लिए पाबंद किया गया है। इसके साथ ही कांटे में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित व्यापारी का लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। इस संबंध में मंडी में सूचना की सार्वजनिक मुनादी कराई गई है। व्यापारियों को आगाह किया है कि मंडी नियमों के अनुसार ही प्याज की खरीद की जाए। किसानों को उचित सुविधाएं भी दी जाएं। वहीं किसानों से गेट पास कटवाकर मंडी में अपनी प्याज लाने की अपील की गई है।
80 हजार कट्टे प्याज आया मंगलवार को मंडी में 74 हजार 300 कट्टों की आवक हुई। जबकि व्यापारियों के अनुसार मंडी में करीब 80 हजार कट्टे प्याज आया। भाव 28 से ₹40 किलो रहा। गौरतलब है कि खैरथल मंडी में रोजाना करीब 11 से 13 करोड़ रुपए का कारोबार हो रहा है। प्याज बेचने आए किसानों के कारण स्थानीय बाजार में भी ग्राहकी बढ़ी है। मंडी के कारोबार से लगभग 2000 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। प्याज के व्यापार के चलते बैंकों का भी टर्नओवर बढ़ा है। 6 ट्रकों से 1500 क्विंटल प्याज अलवर से नेपाल और बंगलादेश भेजा गया अलवर से मंगलवार को प्याज विदेश भेजा गया। नेपाल और बंगलादेश के लिए 6 ट्रकों में 1500 क्विंटल से प्याज भेजा गया। प्याज की अधिक आवक होने के कारण पिछले दिन की तुलना में मंगलवार को प्याज के थोक भाव में 120 रुपए मण की गिरावट रही। प्याज के खुदरा भाव 40 से 60 रुपए रहे।