शराब का ठेका खोलने के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन धरना जारी
राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़-बांदीकुई रेल मार्ग के मध्य स्थित फाटक नम्बर 142 के समीप ठेका खोले जाने के विरोध में महिलाएं धरने पर बैठी है। धरने की सूचना पर कोठीनारायणपुर पुलिस चौकी इंचार्ज हैडकांस्टेबल रमेश चन्द मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने महिलाओं को काफी समझाईश का प्रयास किया। लेकिन महिलाएं अपनी मांग पर अड़ी रही है। चन्दो ने बताया कि उसका एक लड़का शराब पीने से मौत हो गयी। उसके पांच बच्चे है व उसकी पत्नी का पालन-पोषण कर रही है। अगर शराब का ठेका खुलता है तो उसका छोटा बेटा भी शराब पीकर मर जाएगा। लीला देवी ने बताया कि शराब का ठेका अन्यत्र स्थान पर खुल जाने की प्रशासन से मांग की है। वही उनके पति शराब पीकर आते है व मारपीट करते है। जबकि समीप ही रेल लाईन व मेगा हाईवे है। कल को कोई भी हादसा होता है तो उसके जिम्मेदार ठेकेदार व प्रशासन होगा। नरेश सैनी ने बताया कि समीप ही उनकी खराद की दुकान है। अगर ठेका खुलता है तो शराबी देर रात्रि में शराब पीकर उत्पाद मचाएंगे व चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम देंगे। समाचार लिखे जाने तक शराब के ठेके को खोले जाने को लेकर धरना जारी है।
- अनिल गुप्ता