एससी समाज के लोगों ने विशाल रैली निकालकर दिया उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
तिजारा में आज एससी एवं एसटी समाज के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के विरोध में, तिजारा उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा को नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ लोगों ने बताया कि हम आरक्षण में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं सहेंगे, चाहे इसके लिए हमें कितना भी संघर्ष करना पड़ जाए। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रत्याशी सुल्तान सिंह पालीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के विषय में जो क्रीमी लेयर लागू करने की बात कही गई है, वह गलत है और हम आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। रैली में चल रहे लोगों ने वंदे मातरम और आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे के नारे लगाए। इस मौके पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा।इस मौके पर आसपा नेता उदमीराम पोसवाल,बसपा नेता इमरान खान, एडवोकेट पार्षद सुल्तान सिंह पालीवाल, मंगतराम मेघवाल, सोनू मेघवाल, नरसी राम शास्त्री, पुरुषोत्तम गजमोती, विक्रम सिंह, निर्मल राम, नेमीचंद सहित हजारों लोग इस रैली और प्रदर्शन में शामिल रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्वक और बिना किसी बाधा के संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रातः से ही सभी आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर बाजार बंद रहे, तथा दोपहर बाद बाजार खुलना शुरू हो गया।
- मुकेश कुमार