किरावण्डा की पहाड़ियों में मिला 2 साल का मादा घायल पैंथर ,उपचार के पूर्व हुई मौत
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती किरावण्डा कुंड के पास रविवार को एक-दो साल का मादा पैंथर घायल अवस्था में मिला l उदयपुरवाटी वन विभाग के रेंजर विजय फगेड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि किरावण्डा के पास कुंड के नजदीक एक दो साल का मादा पैंथर घायल अवस्था में पाया गया वन विभाग एवं डॉक्टर की टीम जब तक मौके पर पहुंची तो मादा घायल पैंथर को मृत घोषित कर दिया गया l रेंजर विजय फगेडिया के अनुसार विधिपूर्वक पोस्टमार्टम करवरकर विश्रा सैंपल लिए गए जिनको फॉरेंसिक लेब जयपुर भिजवाए जाएंगे रिपोर्ट आने के बाद ही कारणो का पता चलेगा कि आखिर 2 साल के मादा पैंथर की मौत किस कारणो से हुई है l मेडिकल टीम गठित की गई जिसमें डॉक्टर पिंटू मीणा डॉक्टर सुरेंद्र सैनी डॉ रोहिताश की टीम मैं शामिल रहे l मादा पैंथर को मृत घोषित करने के बाद में एक टीम गठित की गई जिसमें झुंझुनू डीएफओ बनवारी लाल नेहरा, उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी प्रतिनिधि ,जैतपुरा सरपंच पवन वर्मा, उदयपुरवाटी रेंजर विजय फगेड़िया फॉरेस्ट रघुवीर सिंह ,गुढागोडजी थाना प्रतिनिधि की मौजूदगी में 2 साल के मादा पैंथर का पोस्टमार्टम करवा कर दाह संस्कार इंद्रपुरा नर्सरी में कर दिया गया l