एनएसएस शिविर में स्वयं सेविकाओं ने दिया स्वच्छ एवं नशा मुक्त समाज बनाने का संदेश
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में आज शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने नशा मुक्त समाज बनाने का दृढ़ संकल्प लेकर की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमा शर्मा ने बताया कि शिविर के प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं ने संपूर्ण महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छ भारत बनाने का संदेश देते हुए अन्य छात्राओं को श्रमदान का महत्व समझाया। शिविर के बौद्धिक सत्र में स्वयंसेविका दीपिका, काजल, अन्नू, सानिया, रिंकू, लक्षिता,स्वर्णदीप कौर आदि ने नशे से युवाओं पर पढ़ने वाले दुष्प्रभाव एवं उनसे दूर रहने के उपायों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। शिविर के समापन पर प्राचार्य प्रो मनोज चौपड़ा ने अपने संदेश में “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास” पर प्रकाश डालते हुए अपने महाविद्यालय परिसर को हमेशा स्वच्छ रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु स्वयं सेविकाओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ सहित बड़ी संख्या में अन्य छात्राएं भी उपस्थित रही।