संयुक्त सहायता अनुदान एवं विशेष योग्यजन यूडीआईडी (चिन्हीकरण) ब्लॉक स्तरीय शिविर बानसूर में आयोजित
बानसूर (भारत कुमार शर्मा) दिनांक 19 नवंबर 2024 को पंचायत समिति बानसूर में संयुक्त सहायता अनुदान एवं विशेष योग्यजन यू.डी.आई.डी. (चिन्हीकरण) ब्लॉक स्तरीय शिविर पंचायत समिति बानसूर में आयोजित किया गया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी ने सभी को शिविर में किए जाने वाले कार्यों और योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मानवता के नाते हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने आसपास किसी पात्र व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ दिलाएं।
समाज न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल ने बताया कि शिविर में यूडीआईडी एवं दिव्यांग चिन्हीकरण के 45 व्यक्तियों का उपकरणों के लिए पंजीकरण किया गया। एवं कुल 20 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए एवं कुल 70 लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया उन्होंने बताया की पंजीकरण के बाद चयनित लोगों को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर को जिला मुख्यालयों पर आयोजित किए होने वाले शिविर में विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किए जाने हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संसार सागर ने विभाग कि दिव्यांग जनों से संबंधित तथा अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से एवं सरल भाषा में जानकारी दी। शिविर में चिकित्सा विभाग से डॉ गोकुल गिठाला, डॉ दीपक टटवाल, डॉ नवीन यादव, छात्रावास अधीक्षक अमर चन्द बलाई, नवीन शर्मा कनिष्ठ सहायक मुकेश चौधरी समाजसेवी रामनिवास यादव तथा सभी उपस्थित दिव्यांग लाभार्थियों ने भाग लिया।