अलवर जिले की प्रमुख खबरें

Sep 8, 2020 - 13:30
 0
अलवर जिले की प्रमुख खबरें

अलवर

 * कोरोना संक्रमण से जिले में हुई 3 मौत*

* अलवर जिले में तीन संक्रमित ओं की हुई मौत ।बहरोड़ के खोहर गांव निवासी 22 साल का युवक, खेड़ली निवासी 70 साल के व्यापारी और नीमराना क्षेत्र का 65 वर्षीय वृद्ध है

*टपूकड़ा*

*टपूकड़ा थानाप्रभारी जयप्रकाश के अनुसार एक वर्ष से फरार चल रहे अवैध शराब तस्कर जाकिर हुसैन और हंसराज उर्फ भोलासिंह उर्फ धौला सिंह को गिरफ्तार किया है।साथ ही चोरी की बाइक सहित साद उर्फ सद्दा को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने तीन अन्य वाहन चुराना भी स्वीकार किया है।

*खैरथल*

*खैरथल थानाप्रभारी दारा सिंह के अनुसार दो सप्ताह पूर्व बल्लभग्राम में व्यापारी पर फायरिंग कर लूट के आरोपी आदिल खान को अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी डंपर डकैती में भी वांछित था।आरोपी महंगे शौक पूरा करने के लिए लूटपाट-डकैती के अलावा OLX पर ठगी भी करता है।

*बडोदामेव*

*बडोदामेव थानाधिकारी रामकिशन के अनुसार लूट में नदीम और जुनैद और देशी और हथकढ़ शराब सहित सोनू व भजन को गिरफ्तार किया है।

* 4 साल से फरार लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार*

* बड़ौदा मेंव थाना पुलिस ने लूट एवं ट्रैक्टर चोरी के 4 साल पुराने मामले में अजी पुत्र इल्ला जाति मेव निवासी काबान का बास को प्रोडक्शन वारन्ट पर गिरफ्तार किया

*कोतवाली*

*शहर कोतवाल राजेश शर्मा के अनुसार चोरी की बाइक सहित आबिद को गिरफ्तार किया है।इसके अलावा शातिर नकबजन को नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।

 *प्रतापगढ़*

*प्रतापगढ़ थानाधिकारी राजेन्द्र स्वामी के अनुसार घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोपी राजेन्द्र कोली को गिरफ्तार किया है।

*रिश्वत लेने के मामले में कॉन्स्टेबल को 2 साल की सजा*

*तिजारा थाने में 2012 में परिवादी से एफआर व चालान देने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोपी तत्कालीन कांस्टेबल भागचंद को 2 वर्ष का कारावास एवं 20 हजार का जुर्माना लगाया 

* ततारपुर थाना पुलिस ने विक्रम हत्याकांड के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार*

* ततारपुर थाना पुलिस ने पिछले दिनों 26 जुलाई की रात्रि को गांव रानोठ में अवैध शराब की ब्रांच को लेकर दो ठेकेदार के सेल्समैनो के बीच हुई मारपीट में मातोर निवासी विक्रम जाट की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी ओमप्रकाश जाट को गिरफ्तार किया

* दहेज प्रताड़ना में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार*

* लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने महराणा निवासी जाविद, शाकिर और पिता रुजदार खान को गिरफ्तार कर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जहां से जाविद ,रुजदार को जेल भेजने और साकिर को पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए

राजीव श्रीवास्तव

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................