ट्रक छोड़कर भागे गोतस्कर, 33 गोवंश बरामद: 15 घंटे बाद पहुंचाए गौशाला
लक्ष्मणगढ़ थाना व गो सेवकों की संयुक्त कार्रवाई से 33 गोवंश किया बरामद
रैणी उपखंड क्षेत्र के पिनान कस्बे से होकर गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मौजपुर पुलिया के पास रात्रि करीब 11:30 बजे अचानक 12 चक्का ट्रक के खराब होने पर ट्रक ड्राइवर सहित अन्य मौके से फरार होने पर लावारिस खड़े मध्यप्रदेश नंबर के ट्रक से पुलिस ने करीब 33 गोवंश बरामद किए हैं। लक्ष्मणगढ़ थाने के प्रभारी अधिकारी श्रीराम मीणा ने बताया कि हाइवे पेट्रोलिंग टीम के प्रभारी विजय पचौरी ने व राजगढ भौंरगी गौशाला के गौसेवक व माचाड़ी गौसेवकों ने एक्सप्रेस वे चैनेज संख्या 115.7 से करीब आधा किलोमीटर आगे लावारिस ट्रक में गोवंश भरे होने की सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची।आशंका है कि ट्रक खराब होने पर अपराधी गोवंश से भरा वाहन छोड़कर भाग गए थे। गोवंश में तीन गोवंश मृत हालत में मिले। राजगढ़ व माचाड़ी के गो-रक्षक दल की मदद से जीवित गोवंश को मुक्त कराने का कार्य देर रात तक होता रहा। उसके बाद जिवित गोवंश को भौंरगी धाम गौशाला पहुंचाया तथा मृत गोवंश को दफना दिया गया। ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है।