अधिकारी के डोगल से फर्जी पेंशन पास करने वालो पर अफसर मेहरबान, प्राईवेट कर्मी सहित सरकारी बाबू का बचाव, ईमित्र संचालको पर गिरी गाज

पहाड़ी पंचायत समिति में फर्जी पेंशन घोटाला

Sep 24, 2021 - 02:56
 0
अधिकारी के डोगल से फर्जी पेंशन पास करने वालो पर अफसर मेहरबान, प्राईवेट कर्मी सहित सरकारी बाबू का बचाव, ईमित्र संचालको पर गिरी गाज

पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ डेस्क रिपोर्ट) पहाड़ी क्षेत्र की पंचायत समिति मेें  लम्बे समय से सरकार की ओर से मिलने वाली विभिन्न पेंशन योजना का लाभ अपात्र व्यक्तियो के साथ सरकारी व निजी कर्मी जमकर लाभ उठाते आ रहे थे। आठ वर्ष की बच्ची का 76 वर्ष की विधवा बना कर पेंशन घोटाला उजागर होने के क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है। उधर तहसील के अधिकारी अपने चहेतो को बचाव जुटे हुए है। पं.स के विकास अधिकारी ने जॉच में लिप्त मिले कनिष्ठ लिपिक को निलम्बित कर तहसील के बाबू सहित 19 ईमित्र सचालक व अन्य के खिलाफ नामजद रिर्पोट दर्ज कराई है।  गौरतलब है की ज़ी एक्सप्रेस न्यूज़ ने 17 सितम्बर को-  ई-मित्र संचालकों की सरकारी दफ्तरों के अंदर तक दखल, सांठगांठ से पनप रहा फर्जी पेंशन का खेल.... शीर्षक से खबर प्रकाशित कर मामले का उजागर किया था।

  • एसीबी का छापा, हटाऐ निज कर्मी

 27मार्च 2021 को पंचायत समिति में ए.सी.बी ने शिकायत के आधार पर छापामार कर पेंशन कार्यलय में छानवीन की लेकिन कोई सबूत हाथ नही लग सके है। उसके बाद पंचायत समिति व पहाडी के उपकोष कार्यलय में तैनात दो प्राईवेट कर्मचारी को हटा दिया था। लेकिन तहसील कार्यलय में यह खेल जारी रहा है।हालाकि प्राईवेट कर्मचारी हटाने का दाबा किया जा रहा है।  लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर है।

 तहसील के कनिष्ठ लिपिक नोटिस देकर जबाब मांगा है।सरकार की सहायता राशि को हडपने के लिए क्षेत्र में  एक बडा गैग काम कर रहा हेै।जिनको रसूखदारो का आर्शीवाद प्राप्त है।जो मिल बेठकर राशि को हडपने मे लगे हुए है। जबकि अधिकारीजानते हुए अनजान बने रहते हेै। घोटाले की लपटे सरकार तक पहुच गई है लेकिन अधिकारी अपनो के बचाव में जुटे हुए हेै।

  • रिर्पोट हुई दर्ज -

पंचायत समिति के विकासअधिकारी देशवीर सिह ने दर्ज रिपो्रट मे तहसील के कनिष्ठ लिपिक साकिर सहित  पिपलखेडा के मनसुख,नगला कुलयाना के सेकूल खान, सावलेर के जफर, सोमका के राहुल खान, पापडा के निसार अहमद, पथराली के रामअवतार शर्मा, गंगोरा के पवन कुमार, गोपालगढ़ के विजय मीणा, जोतरूहल्ला के सेकूल, बोडोली के अरसद खान ई-मित्र संचालको के अलावा जोतरूहल्ला के मोहम्मद अरसद पुत्र कल्लू, मनीष पुत्र कल्लू, साहुन पुत्र कल्लू , बकसूका निवासी उमर पुत्र सुजात,खण्डेवला निवासी अकरम, सहरून, फारूख पुत्र सददीक, रफीक पुत्र समसू द्वारा स्वय के स्तर पर जनआधार मे बिना साक्ष्य के छेडछाड कर पेंशन हेतु आवेदन कर फर्जीवाडा किया गया है।हमारे यह सवाल मांगते है जबाब-.......

  1. प्राईवेट कर्मी किसके आदेश से लगाऐ, हटाए उसका जिम्मेदार कौन?
  2. डोंगल का दुरूपयोग करने पर पं.स के बाबूू को निलम्बित,तहसील का क्यो नही?
  3. जिनकी पेंशन गलत बेक खातो मे जमा कोैन जिम्मेदार?
  4. हकीकत में उम्र कम, पेंशन सौ वर्ष के बाद जारी कौन जिम्मेदार?

सुशील कुमार (मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भरतपुर) का कहना है कि:--पेंंशन घोटाले के मामले में अभी हम जॉच बेठा रहे हेै। उसके बाद  ही वहॉ से दस्तावेज आऐगेदेशवीर सिह (विकास अधिकारी पंचायत समिति पहाड़ी) का कहना है कि:- -पेंंशन मे फर्जीवाडा करने वाले बाबू को निलम्बित करने के बाद थाने मे तहसील बाबू, ई-मित्र संचालको सहित 19 अन्य खिलाफ रिर्पोट दर्ज करा दी हेै। जॉच जारी है। -

रमेश चंद (नायब तहसीलदार पहाडी़)  का कहना है कि -प्राईवेटकर्मी का हटा दिया गया है। उसे अब तहसील मे नही आने दिया जावेगा।कनिष्ठ लिपिक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................