विकास अधिकारी ने बीधोता में नवग्रह वाटिका में पौधरोपण कर लोगों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सकट (अलवर) सावन मास की हरियाली तीज पर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम ) कार्यक्रम के तहत राजगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी ललित महावर के द्वारा ग्राम पंचायत बिघोता में नवनिर्मित नवग्रह वाटिका में पौधा रोपण कर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान नवग्रह वाटिका में ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न किस्मों के 600 पौधे लगाए गए और लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस मौके पर पंचायत समिति राजगढ़ के जेईएन रूपराम बैरवा, अशोक कुमार मीणा, बबली योगी, सरपंच कमलेश कुमार मीणा, शैलेंद्र खटाना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट