राशन कार्ड धारकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी: रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना
बजट घोषणा के तहत खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए रसद विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए राशन डीलरों के माध्यम से 5 से 30 नवंबर तक अभियान चलाया जा रहा है। जिला रसद अधिकारी हजारी लाल आलोरिया ने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। ई-केवाईसी के बाद उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन को राशन कार्ड से जोड़ा जाएगा और उसके बाद बैंक खाते से लिंक किया जाएगा। उपभोक्ता को पहले सिलेंडर की पूरी राशि कंपनी के निर्धारित मूल्य पर चुकानी होगी, और सब्सिडी उनके खाते में जमा की जाएगी। विभाग ने राशन डीलरों को उपभोक्ताओं के गैस नंबर जोड़ने और ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं।
ई-केवाईसी के लिए शर्तें
ई-केवाईसी के लिए राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का सत्यापन जरूरी है। यदि एक भी सदस्य का ई-केवाईसी नहीं हुआ तो राशन कार्ड अपडेट नहीं होगा और सब्सिडी नहीं मिलेगी। हालांकि, पिछले दो महीनों से ई-केवाईसी जारी है, लेकिन अब तक 81 फीसद उपभोक्ताओं ने ही इसे पूरा किया है।
क्या आवश्यक है?
- 17 अंकों की एलपीजी आईडी
- आधार की सीडिंग
- ई-केवाईसी
कैसे मिलेगा लाभ?
- राशन डीलर को गेहूं वितरण से पहले एलपीजी की 17 अंकों की आईडी की सीडिंग करनी होगी।
- रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध होगा।
किन्हें मिलेगा लाभ?
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
- बीपीएल परिवार
- खाद्य सुरक्षा के चयनित लाभार्थी
महत्वपूर्ण
- आधार नंबर राशन कार्ड में पहले से सीड नहीं है, तो राशन की दुकान पर जाकर अपना आधार नंबर सीड करा कर ई-केवाईसी करानी होगी।
- गैस कनेक्शन की सीडिंग के लिए 17 अंकों की एलपीजी आईडी को अपनी गैस एजेंसी से लेकर ही राशन डीलर से गेहूं लेने जाएं।।।