कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरण अभियान का शुभारंभ
मुण्डावर अलवर
मुण्डावर उपखण्ड के पंचायत समिति परिसर में कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव एवं महामारी से आम आदमी को जागरूक करने के लिए एसडीम सुनीता यादव के नेतृत्व में जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया गया।एसडीएम ने कहा कि महामारी से बचाव के लिए मॉस्क व सोशल डिस्टेंस जरूरी है।कार्यक्रम में पोस्टर का प्रदर्शन कर लोगों को महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के पश्चात मुण्डावर कस्बे के बाजार में जाकर दुकानदारों व आमजन को मास्क पहनने एवं संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन ने जागरूक किया।
इस दौरान अवहेलना करने वाले दुकानदारों एवं बाइक चालकों का चालान भी काटा गया। इस दौरान तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा,थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा, बीसीएमओ डॉ.बाबूलाल गोठवाल, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र यादव,श्रीचंद आहूजा, जगदीश सैनी सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
श्याम नूरनगर की रिपोर्ट