शव यात्रा के दौरान शमशान भूमि में मधुमक्खियां ने बोला हमला :50 से अधिक लोग हुए घायल
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में मंगलवार को पूर्व राजस्व कर्मचारी ढाणी मूजरा वाली के महावीर प्रसाद सैनी के निधन पर जब अंतिम संस्कार गौशाला के पास स्थित मुक्तिधाम में किया जा रहा था अंतिम संस्कार से पहले बड़ी मधुमक्खियां ने हमला बोल दिया भारी संख्या में आए लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे l दाह संस्कार करने के लिए शव यात्रा श्मशान घाट पहुंची इस दौरान मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया l जिससे लगभग 60 लोग घायल हो गये l जिन्हें उदयपुरवाटी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है l इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी भीड़ हो गई सभी लोगों को प्राईवेट व सरकारी एंबुलेंस से भर्ती कराया गया तथा कुछ लोगों को छुट्टी दे दी गई l शमशान भूमि में प्रत्यक्षदर्शी बड़ा गांव निवासी रिटायर्ड तहसीलदार मंगलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 1 किलोमीटर तक मधुमक्खियां ने लोगों का पीछा किया l एंबुलेंस के माध्यम से घायल लोगों को उदयपुरवाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भेजा गया जहां पर डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका उपचार किया गया lजानकारी के अनुसार महावीर प्रसाद सैनी का देहांत रात लगभग तीन बजे हो गया था मंगलवार को उनकी शव यात्रा मुजरा हाला कुआ से निकली तथा शमशान भूमि पहुंची l दाह संस्कार होने वाला ही था की मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया जिससे लगभग 60 लोग घायल हो गए l सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ अलर्ट हो गया l तथा समय रहते सभी का उपचार शुरू कर दिया गया जिससे एक भी व्यक्ति को सीकर रैफर नहीं करना पड़ा मौके पर उदयपुरवाटी सीएचसी प्रभारी डां .अनिमेष गुप्ता,डां.मनोज सैनी,डां.अरूण शर्मा,डां.संदीप गुप्ता,मय टीम के साथ लोगों के उपचार में लग गये l इस दौरान उदयपुरवाटी सीआई राजेश कुमार भी पहुंचे तथा पूरी जानकारी ली l