नकली मैसेज भेज कर ठगी करने वाला आरोपी गोविंदगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोविंदगढ़ पुलिस ने एंटीवायरस साइबर अपराध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया। आरोपी युवक टेक्स्ट मैसेज भेजकर लोगों के रिश्तेदार बनकर भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर ठगी करता था। वह अपना क्यूआर कोड भेजकर उनसे पैसे हड़पता था।
थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि गठित टीम ने विभिन्न लोगों के खातों में पैसे क्रेडिट होने के फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेजकर खाते ब्लॉक करवाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी की। इस मामले में 2 एंड्रॉयड मोबाइल फोन के साथ आरोपी अरफीद पुत्र मुहुरू, निवासी फाहरी बास को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक बाल अपचारी को भी निरूद्ध किया गया।