विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता के बीच पुलिस की बड़ी कार्यवाही: पकड़ी 30 लाख की अवैध शराब
आलू के बोरों के नीचे रखकर तस्करी
नागौर (मोहम्म्द शहजाद) विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता के बीच नागौर जिले की खींवसर पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने पंजाब से गुजरात जा रहे ट्रक से अवैध शराब व बीयर 449 पेटी अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। जब्त अवैध शराब की कीमत करीब 30 लाख रूपए बताई जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि आचार संहिता के दौरान अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने और मादक पदार्थाें की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज सुबह खींवसर पुलिस टीम ने गुपचुप तरीके से हो रही शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है।
खींवसर सीआई रामनारायण भांवरिया ने बताया कि नेशनल हाईवे पर खींवसर में नाकाबंदी के दौरान ये कार्रवाई की गई। इस मामले में पुलिस ने घोड़ारन निवासी ट्रक चालक हेमाराम जाट को गिरफ्तार किया है।
एसपी टोगस ने बताया कि आज खींवसर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रूकवाया। ट्रक चालक से ट्रक में लदे सामान के बारे में पूछा तो उसने आलू के 458 कट्टे होने की बात कही। संदेह होने पर पुलिस ने ट्रक की सघन तलाशी ली तो आलू के कट्टों के नीचे 449 पेटी अवैध शराब व बीयर बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए है। मामले में 1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब पकड़ने की कार्रवाई में नागौर डीएसटी प्रभारी स्वागत पांड्या, सोहन राम, निमाराम, श्रवण राम, ताराचंद, महिला कांस्टेबल गट्टू, हरदेव सिंह, सुरेश, नेमीचंद, दिनेश स्वामी, धर्मी मीणा, मूलाराम, पूनाराम सहित खींवसर पुलिस व डीएसटी के पुलिसकर्मी शामिल रहे।