खिलौनों की होम डिलीवरी, सेक्सटॉर्शन सहित ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार
अलवर (राजस्थान) सोशल प्लेटफॉर्म पर खिलौनों का विज्ञापन देखकर पहले भुगतान कर ऑर्डर करने पर आप ठगी का शिकार हो सकते है। ऐसे ही ठग पुलिस के हत्थे चढ़े है। इसके अलावा सेक्सटॉर्शन के जरिए फंसाने वालों को भी पकड़ा गया है। अलवर जिले की पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देकर साइबर फ्रॉड करने वाले 11 जनों को दबोचा है। आरोपियों से 19 मोबाइल भी जब्त किए गए है।
ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन, ओएलएक्स आदि फ्रॉड के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एंटी वायरस के तहत डॉ. तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), मुकेश चौधरी आपीएस उपाधीक्षक यातायात अलवर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठन किया गया था। टीम ने साइबर फ्रॉड प्रभावित गांवों में दबिश देकर 9 प्रकरण दर्ज कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर 19 एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किए गए। दबिश के दौरान कुल 12 आरोपियों को 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया।
- सेक्सटॉर्शन मामले में 3 को पकड़ा
गोविन्दगढ़ थानाधिकारी ने बताया- ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन, ओएलएक्स आदि फ्रॉड के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एंटी वायरस के तहत आसूचना तंत्र व तकनीकी साधनों की सहायता से गांव सैदमपुर में दबिश देकर कार्यवाही की गई। सेक्सटॉर्शन की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगों से मोबाइल पर कॉल और व्हाटसऐप पर चैट करके और फर्जीवाड़ा कर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने में सहयोगी 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। सोहिल (20) पुत्र हब्बी खां ,वसीम (19) पुत्र आमीन और तसलीम (21) पुत्र आमीन निवासी सैमला खुर्द थाना गोविन्दगढ़ हैं। आरोपियों से तीन मोबाइल जब्त किए गए।
- खिलौनों के नाम ऑनलाइन ठगी करते थे
बगड़ तिराहा थानाधिकारी श्यामलाल ने बताया- गांव बाडका में दबिश देकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, वाट्सऐप पर फर्जी आईडी बनाकर बच्चों के खिलौनों की होम डिलीवरी पहुंचाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य अरसद (28) पुत्र चांद खां निवासी पिपरोली थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरोह प्लास्टिक की छोटी गाड़ी,अलग-अलग खिलौना गाड़ी की ऑडियो-वीडियो का ऐड डालकर लोगों से वाट्सऐप पर चैट करके होम डिलीवरी पहुंचाने के नाम पर रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवाता था।