भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने मणकसास के रमन सिंह मीणा का हुआ अभिनंदन

Nov 8, 2024 - 19:08
 0
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने मणकसास के रमन सिंह मीणा का हुआ अभिनंदन


उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड के मणकसास गांव के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुए रमन सिंह मीणा का शुक्रवार को अभिनंदन किया गया । आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में रमन सिंह के पिता मातादीन मीणा माता बिमला देवी का भी सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि भारत में एनडीए का टेस्ट सबसे कठिन होता है रमन शुरू से ही भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहता था उनका कहना था कि गांव की सरकारी स्कूल में पढकर बिना कोई कोचिंग महज 17 साल की उम्र में मुकाम हासिल करना गांव क्षेत्र और जिले के लिए गौरव की बात है । रमन सिंह ने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि बुलंद हौसलों के साथ निरंतर प्रयास करते रहे  मंजिल मिलकर ही रहेगी । उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और मामा के लड़के संजय मीणा और ताऊजी के लड़के सबइंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह मीणा(BSF) और रोहित मीणा रेलवे को दिया गौरतलब हैं कि लेफ्टिनेंट में चयन हुए रमन सिंह का परिवार काफी अभाव में रहा है उनके पिताजी मजदूरी करते हैं माता ग्रहणी है । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधिन बाबूलाल गुर्जर फौजी,नरेश कसाणा,बजरंग लाल मीणा, इंद्राज मीणा, राजेन्द्र सैनी,सुरेश मीणा, प्रकाश मीणा गुडा, रवि शर्मा, राधेश्याम जांगिड़,राजू मीणा,हरिराम मीणा, जितेंद्र मीणा, संजय मीणा,सुमन नायक, दशरथ मीणा,अमित मीणा , काना मीणा सहीत कई लोग मौजूद थे।।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................