जल संरक्षण के लिए गायत्री महायज्ञ का हुआ आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे के नई सब्जी मंडी में स्थित चाणक्य लाइब्रेरी एवं कोचिंग क्लासेस में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में अशोक कुमार दायमा के आचार्यत्व एवं मेघराज दायमा और उम्मेद देवी के मुख्य यजमानत्व में गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें उपस्थित नागरिकों ने गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ विश्व कल्याण एवं जल संरक्षण के लिए यज्ञ में आहुतियां दी । यज्ञ कार्यक्रम के समापन के बाद चाणक्य संस्थान के संस्थापक वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार दायमा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिवाड़ी का बास ने कहा पृथ्वी के सभी जीवों के लिए जल एक बहुमूल्य संपदा है इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है ।इसलिए जल बचाएं । रतन लाल टांक ने कहा पृथ्वी की महिमा अपरंपार, जल बचाने का सपना करो साकार। पानी नहीं अगर बचाओगे ,तो सब प्यास ही रह जाओगे । यज्ञ में सोनू कटारिया, रामरतन दायमा ,नितिन यादव, आनंद खटीक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे l