युवाओं में बढ़ती नशे की लत बेहद घातक और चिंतनीय - साजिद खान
पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान मे नशा मुक्ति जागरुकता वाहन रैली पुलिस आयुक्तालय जोधपुर से रवाना होकर अपने तय थाना रुट को कवर करते हुए शास्त्री नगर थाना पहुंची ओर वहां श्रीमती बिंदु टाक समाजसेविका, आमिर खान कुवैतवाला आमिर ख़ान इवेंट कम्पनी, डाक्टर साबिर अली डाक्टर साजिद मेडीसिटी अस्पताल के सहयोग से नवीन जोधाणा जागरूक मंच के संस्थापक साजिद खान एवं टीम द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता के नुक्कड़ नाटक किया गया जिसमें एक नशा किया व्यक्ति सड़क पर लड़खड़ाते हुए गिर जाता है एमरजेंसी सर्विस को फोन लगाया जाता है सड़क पर जिम्मेदार नागरिक द्वारा ओर पास के मेडिसिटी अस्पताल एम्बुलेंस चेक कर उसको प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस में डाल कर अस्पताल में ले जाती है ओर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा ना करने का संदेश दिया गया ।
साजिद खान और आमिर खान ने बताया कि युवाओं में बढ़ती नशे की लत बेहद घातक और चिंतन करने का समय
कार्यक्रम में समस्त पुलिस अधिकारी वीरेंद्र जी , दुर्गा राम जी रविन्द्र बोथरा जी एवं हनुमान जी ओर अन्य गणमान्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे तथा आमिर खान इवेंट कम्पनी व सहयोग कर्ताओं ( अंजुमन कौम नागौरी सिलावटन टीम, मौलाना आजाद युनिवर्सिटी टीम जी एस रिजोर्ट गौतम कुमार, अशोक एंड संजय स्टूडियो, अविरल सक्सेना सिल्वर केनवास, मोहन सिंह एस एम एल ग्रुप ने जी ओ, डाक्टर साकिर अली, साजिद भाई, मोहम्मद सलीम मुन्ना भाई, मोहम्मद हारून,कामिल कुरैशी ने पुलिस अधिकारियों को फ्लावर पोट देकर स्वागत सत्कार किया गया ।
- बरकत खां