जयपुर से आई टीम ने किया सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण: आधे अधिकारी-कर्मचारी गैर हाजिर मिले
165 सरकारी कर्मचारियों में से 50 राजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित, उच्चाधिकारियों को भेजी रिपोर्ट
जयपुर मुख्यालय से एक टीम गुरुवार को पाली पहुंची। टीम ने सुबह शहर के कई सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें सरकारी और संविदा पर लगे कई कार्मिक गैरहाजिर मिले। ऑफिस आने के निर्धारित समय के बाद भी इन कार्मिकों का ऑफिस में नहीं होने पर टीम ने रिपोर्ट तैयार की और उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजी।
जानकारी के अनुसार शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के उर्मिला राजोरिया निर्देशानुसार रमेश चन्द परेवा, उप शासन सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण) के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य महेन्द्र सरावता, अनुभागाधिकारी, चेनाराम भदाला, सहायक अनुभागाधिकारी एवं मदनलाल, सहायक अनुभागाधिकारी ने गुरुवार सुबह 9.45 बजे जिला मुख्यालय, पाली के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय पाली के विभिन्न राजकीय कार्यालयों की संधारित 78 उपस्थिति पंजिकाएं मौके पर ही जब्त की गई। उक्त विभागों के कुल 165 सरकारी कर्मचारियों में से 50 राजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। जो कि प्रतिशत की दृष्टि से 30.30% है एवं कुल 495 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 111 कर्मचारीगण अनुपस्थिति पाए गए जो कि प्रतिशत की दृष्टि से 22.42% हैं। अनुपस्थित कार्मिकों पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जा रही है।
- बरकत खान