इस्माइलपुर रोड का मामला: रोड लाइट कनेक्शन के तार खुले, हादसे की आशंका
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) गत दिनों नगरपरिषद खैरथल द्वारा इस्माइलपुर रोड पर लगाए गए हाई मास्ट पोल के कनेक्शन तार खुले छोड़े जाने से मानसून के समय गंभीर हादसा हो सकता है। जिसकी अनेकों बार वार्ड के लोगों सहित नेता प्रतिपक्ष विक्रम चौधरी ने अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने की चेतावनी दी है।
नगरपरिषद खैरथल के नेता प्रतिपक्ष विक्रम चौधरी ने बताया कि इस मार्ग पर कई माह से जानबूझकर खराब व बंद पड़ी रोड लाइटों को ठीक नहीं कराया गया। लोगों के विरोध को देखते हुए खाना पूर्ति कर लाइट चालू की गई। जिसमें चार पोलों पर अब भी लाइट बंद है। उन्होंने परिषद प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी शह पर कई विद्युत पोलों के बाक्स को खुला छोड़ दिया गया। जिसमें कनेक्शन तार भी खुले छोड़ दिए गए जो विद्युत पोल से टच हो रहे हैं। जिससे खंबों में करंट प्रवाहित हो रहा है। जिससे कभी भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है। चौधरी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व रीको क्षेत्र में बनाए गए गंदे बड़े नालों को ढकने के लिए फेरो कवर के टेंडर होने के बाद भी नहीं लगाए गए। जिसकी शिकायत गत माह हुई जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को की गई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
- इनका कहना है -
इस संबंध में नगरपरिषद खैरथल के आयुक्त श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि इस्माइलपुर रोड पर लाइट चालू करा दी है। एक - दो पोलो पर वायरिंग फाल्ट की समस्या है जिनको तुरंत दुरूस्त करा दिया जाएगा।