उपखंड स्तरीय सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में हरियाली तीज के अवसर पर उपखंड स्तरीय सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम ' हरयाल्यौ राजस्थान :एक पेड़ मां के नाम ' माननीय बहादुर सिंह कोली विधायक, विधानसभा वैर के मुख्य आतिथ्य तथा विष्णु महावर अध्यक्ष नगर पालिका वैर की अध्यक्षता एवं उपखंडाधिकारी सचिन यादव के विशिष्ट आतिथ्य में उत्सवपूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम में विधायक एवं समस्त अतिथियों व जनप्रतिनिधियों तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण करके कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया । इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण एवं खेल मैदान में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 1500 पौधे लगाए गए। विधायक बहादुर सिंह कोली ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर के सजग एवं सतर्क है इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए हरियाली तीज को एक वृक्षारोपण उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिससे कि इसे एक जन अभियान का स्वरूप प्रदान किया गया है। हम जितने ज्यादा पेड़ लगाएंगे उतना ही हमें स्वच्छ हवा और अधिक वर्षा प्राप्त होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को भी एक पेड़ अपने मां के नाम लगाने तथा अपने अभिभावकों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। इस अवसर पर विधायक द्वारा विद्यालय में एक बड़े हॉल के निर्माण के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की । विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जन जागरूकता के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नाटक के माध्यम से वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया । कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य सरपंच तथा नगरपालिका पार्षदों व जनप्रतिनिधियों सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी, स्थानीय विद्यालय स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा विद्यार्थियों ने भाग लेकर वृक्षारोपण किया। उपखंड स्तरीय इस कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका प्रशासन द्वारा किया गया था ।