ग्राम गढ़ी में बेटी को घोड़ी पर बिठाकर धूमधाम से निकाली गई बिंदोरी , बेटा बेटी एकसमान का दिया समाज को संदेश

Nov 9, 2024 - 17:24
 0
ग्राम गढ़ी में बेटी को घोड़ी पर बिठाकर धूमधाम से निकाली गई बिंदोरी , बेटा बेटी एकसमान का दिया समाज को संदेश

नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा ) नारायणपुर के गढ़ी मामोड़ में शुक्रवार को बेटी को घोड़ी पर बिठाकर धूमधाम से बिंदोरी निकाली गई। जिसको लेकर परिवार के साथ पूरे समाज में खुशी का माहौल देखा गया और बेटी की घुड़चढ़ी देखने के लिए आसपास के लोग आ पहुंचे। परिवार के लोगों ने बेटी की बिंदोरी में डीजे पर जमकर डांस किया।

नारायणपुर के गढ़ी मामोड़ के रहने वाले चिरंजीलाल मीणा की बेटी सुनीता मीणा की शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से परिवार ने घोड़ी पर बिठाकर बिंदोरी निकाली। उनकी बेटी सुनीता की 12 नवम्बर की शादी है। इस दौरान सभी ग्रामीणों और महिलाओं ने बेटी को आशीर्वाद दिया और बेटी की बिंदोरी में डीजे पर जमकर नाचे।

बेटे और बेटी में फर्क नहीं समझते

सुनीता के पिता चिरंजीलाल राजस्थान पुलिस में एस आई से रिटायर्ड है। उन्होंने बताया कि बेटे और बेटी में किसी प्रकार का फर्क नहीं समझना चाहिए। बेटियां आज सभी क्षेत्रों में आगे है। चाहे राजनीति हो, प्रशासनिक सेवाएं और सेना में हर क्षेत्र में आगे है। चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि उनके एक बेटा और तीन बेटियां है। दो बेटियों , और बेटे की शादी पहले कर चुके है और अब सबसे छोटी बेटी सुनीता की 12 नवंबर की शादी है। उन्होंने कहा कि मैंने बेटियों को भी बेटे की तरह पुरी शिक्षा और परवरिश दी है और आज शादी में बेटों की तरह ही घोड़ी पर बिठाकर बिंदोरी निकालने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मेरा समाज को ये ही संदेश है कि सभी लोग बेटे और बेटी में फर्क ना करे, हमारी सरकार बेटा बेटी के फर्क को समाज से खत्म करने में जुटी हुई हैं।

अनेक सामाजिक संस्थाएं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर जागरुकता कर रही हैं। हमे शायद उस दिन इन जागरुकता कार्यक्रमों की आवश्यकता नहीं होगी, जिस दिन हर पिता खुद को इन रूढ़िवादी परंपराओं से मुक्त नहीं करेगा। हालांकि पहले से काफी बदलाव समाज में बेटियों के प्रति दिखाई दे रहा है। बेटियों को समाज में आज वह सम्मान दिया जा रहा है, जो शायद पहले संभव नहीं था।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है