युवा वर्ग को तम्बाकू विमुक्त और नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करें स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी
सिरोही ब्लॉक की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित...... स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ली टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 की शपथ......सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार
सिरोही (रमेश सुथार)
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सिरोही ब्लॉक मासिक समीक्षा बैठक जिला अस्पताल परिसर सिरोही डीईआईसी भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारीयों को राज्य सरकार की मां वाउचर योजना के अंतर्गत प्रदेश की ऐसी गर्भवती महिलाएं जो की कम से कम 12 सप्ताह की गर्भवती है, वह राज्य के सरकारी एवं रजिस्टर्ड प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर पर निशुल्क सोनोग्राफी करवा सकेगी। साथ ही लाडो प्रोत्साहन योजना में एक लाख रूपये का सेविंग बांड कन्या के जन्म के समय दिया जायेगा। इस सेविंग बांड की धनराशि को लाभार्थी कन्याओं को 7 चरण में प्रदान किया जायेगा। उन्होनें बताया कि
सभी चिकित्सा संस्थानों पर सरकार के नियमानुसार निशुल्क दवाई उपलब्ध हो साथ ही संस्थान पर 3 माह का स्टॉक भी अपने संस्थान पर रखने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देश दिये। सरकार योजना का लाभ आमजन को मिले इस हेतु कर्मचारीयों को आदेशित किया। साथ ही जनता को राज्य व केन्द्र सरकार योजना का लाभ समय पर मिले इस हेतु सभी अपने मुख्यालय पर रहे साथ ही सरकार की सभी योजनाओं के बारे में लोगो को बताये।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार बताया कि युवा वर्ग को तम्बाकू विमुक्त और नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी का उद्देश्य होना चाहिए जिससे युवाओं को तंबाकू उपयोग से दूर रखने प्रयास करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि युवाओं को तंबाकू से दूर रखने के लिए जिले में टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के अंतर्गत जिले में 23 नवंबर तक विविध गतिविधियां आयोजित कर जागरूकता लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सिरोही ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के तहत राज्य में संचालित अभियान का उद्देश्य सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (सीओटीपीए) 2003 का प्रभावी कार्यान्वयन। तम्बाकू का सेवन छोड़ने के लिए सेवा प्रदान करना। उन्होनें राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से जानकारी दी साथ ही चिकित्सा संस्थान के साथ सभी सरकारी संस्थानों पर तम्बाकू निषेध के नियम का पालन करवाने के शपथ दिलाई। साथ ही गर्भवती महिलाओं व बच्चों को तम्बाकू उपयोग से दूर करने की शिक्षा दी।
बीसीएमओ डॉ. विवेक कुमार ने ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक इससे बचकर रहना चाहिए साथ ही दुसरो को भी इससे बचने के लिए जानकारी आवश्यक रूप से देवे। बैठक में यूपीएम मानसिंह, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट धनीराम झा, ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर मदन लाल, जिला नर्सिंग संघ अध्यक्ष जीवतदान चारण, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खान के साथ चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।