अंता क्षेत्र की ब्रांचो माइनरों के काम में हो रहा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग, विभाग नहीं दे रहा ध्यान
अंता (शफीक मंसूरी) अंता क्षेत्र की ब्रांचो माइनरों के काम में हो रहा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग, विभाग नहीं दे रहा ध्यान अंता मांगरोल में चंबल नहर की दाईं मुख्य नहर से निकल रहे ब्रांच माइनरों में सिंचाई विभाग कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है. जिसमें अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी कर मनमानी पूर्वक कार्य किया जा रहा है देहलायड़ी लिफ्ट पर चल निर्माण कार्य में पूरी तरह भ्रष्टाचार से हो रहा है निर्माण सामग्री में पूरी तरह डस्ट नाम मात्र सीमेंट मिला कर रब्बल पत्थरों मन चाही चुनाई की जा रही है जिस तरह का निर्माण किया जा रहा हैं दाईं मुख्य नहर कुछ ही दिनों में सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा लिफ्ट से माइनर में पानी के प्रेशर से ही निर्माण दम तोड़ सकती हे आपको बता दे अंता मांगरोल में चंबल नहर की दाईं मुख्य नहर से निकल रहे माइनरों में सिंचाई विभाग द्वारा जीर्णोद्धार के लिये टाइल्स एवं लाइनिंग का कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है. जिसमें अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी कर मनमानी पूर्वक कार्य किया जा रहा है. ठेकेदार एवं अधिकारियों की मनमर्जी से गुणवत्ता की अनदेखी कर टूटे-फूटे सीसी चौकी का उपयोग करने के साथ गिट्टी मिट्टी रेत युक्त सामग्री का उपयोग कर रहा है,ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता युक्त सामग्री के उपयोग करने के लिए कई बार कहा गया वहीं इसकी शिकायत भी अधिकारियों को मौके पर की गई पर कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है माइनर में दोनों तरफ दीवार के साथ-साथ पक्की सीसी बनाई जा रही है, जिसमें मिट्टी युक्त डस्ट का उपयोग कर टूटे-फूटे चौके लगाए गए हैं वह भी टुकड़ों के रूप में है. कई जगह पर साबुत चौके लगाए जाने हैं लेकिन ठेकेदार द्वारा टुकड़ों के रूप में इन को लगाया जा रहा है, जिससे सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है