जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी विभाग प्रभावी कदम उठाए- जिला कलक्टर

Nov 9, 2024 - 17:58
 0
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित,  सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी विभाग प्रभावी कदम उठाए- जिला कलक्टर

भरतपुर,  (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)  जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें जिले भर में सभी सड़कों की ऑडिट करवाकर दुर्घटनाएं रोकने एवं सुव्यवस्थित दुर्घटना मुक्त यातायात का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में दुर्घटना रहित सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सभी विभाग समन्वय से कार्य करते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने शहर की एवं ग्रामीण क्षेत्र की सभी सड़कों की ऑडिट कर संभावित दुर्घटना स्थलों एवं डार्क जॉन को चिन्हित कर सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की स्थिति में सभी विभाग त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचने से लेकर इलाज की व्यवस्था तक टीम भावना के साथ कार्य करें। विभागबार समीक्षा के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को हाईवे एवं मेगा-हाईवे पर आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाकर गौशाला में छोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटना अधिक होती हैं उन्हें चिन्हित कर आवश्यक सुधाराात्मक कदम उठाए, रोड लाइट की व्यवस्था करें जिससे वाहन चालकों को परेशानी नहीं हो। उन्होंने हाईवे पर सड़क किनारे वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ गश्ती दल से नियमित प्रभावी कार्रवाई कर कर चालान बनाने के निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर कस्बों, गांवों में जहां-जहां भी अस्थाई, स्थाई अतिक्रमण है उनके खिलाफ अभियान चला कर हटाने कार्रवाई करें जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने हेलैना, डेहरा मोड,़ ऊंचा नगला पर रोड किनारे लाइनिंग, बैरिकेडिंग करवाने, रोड़ लाइट व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भरतपुर-मथुरा रोड पर जहां-जहां भी पेड़ों के कारण दुर्घटना का अंदेशा है उन पर रिफ्लेक्टर लगाना सुनिश्चित करें ताकि रात्रि के समय वाहन वालकों को परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिस विभाग की सड़क होगी उसमें अतिक्रमण, तकनीकी खामी या लापरवाही सामने आयेगी तो जिम्मेदारी तय की जायेगी। 
उन्होंने जिले के सभी थानों में आरबीएम अस्पताल के नियंत्रण कक्ष के नंबर प्रदर्शित करने को कहा जिससे दुर्घटना के समय पहले से सूचित कर इंतजामात कराये जा सकें। सभी ट्रॉमा अस्पतालों में आवश्यक संसाधन व चिकित्सक स्टाफ की नियुक्ति की समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचआई को कहा कि प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के लिए नई मशीन खरीदकर रोड किनारे से हटाने के साथ निस्तारण की प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने समय-समय पर अभियान चला कर परिवहन एवं पुलिस विभाग को स्टूडेंट वाहनी, वाहनों की जांच करने, लोक परिवहन बसों की गुणवत्ता एवं संचालन की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सभी सड़कों की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने हर 15 दिवस में रोड सेफ्टी के प्रकरणों की समीक्षा कर हिट एंड रन के मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर शहर राहुल सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव, उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा, उपाधीक्षक यातायात पुलिस नरेंद्र, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग रामअवतार कुमावत, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर, जिला परिवहन अधिकारी, आरएसआरडीसी, पीडब्लूडी के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है