सांसद जोशी के जन्मदिवस पर विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर संपन्न
उदयपुर (मुकेश मेनारिया) चित्तौड़गढ़ सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेशाअध्यक्ष सीपी जोशी के जन्म दिवस के उपलक्ष में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं भाजपा मेनार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन मेनार अंबा माता मंदिर के पास स्थित नोहरे में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता भाजपा मेनार मंडल अध्यक्ष विजय लाल मेनारिया ने की। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में जनरल सर्जरी, जनरल फिजिशियन, दंत रोग विशेषज्ञ सहित विभिन्न विभाग के वरिष्ठ विशेषज्ञों की उपस्थिति में क्षेत्र संकड़ों मरीजों ने के लाभ उठाया। वही विशाल रक्तदान शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों रक्तदाताओं रक्तादान किया ।
पूर्व उपसरपंच शंकर लाल मेनारिया ने बताया कि सांसद सीपी जोशी ने अंबा माता मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की। सांसद सीपी जोशी का ग्रामीणों द्वारा मेवाड़ी पगड़ी एवं 51 किलो की माला से स्वागत किया गया। सांसद जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान महादान होता है इस दान से किसी व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है । सांसद जोशी में रक्तदाताओं को रक्तवीर सम्मान से सम्मानित कर अभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के दौरान सरपंच प्रमोद कुमार, उपसरपंच मांगीलाल सिंगावत, पूर्व उपप्रधान मोहनलाल मेनारिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल शर्मा, पूर्व नपा उपाध्यक्ष दर्शन शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजय मेनारिया, भाजपा नेता किशन लाल डांगी, पस सदस्य प्रतिनिधि पुरूषोतम मेनारिया सहित वरिष्ठ ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी ।