खनिज विभाग :-नामजद खनन आरोपी से सुर्पदगी की पोकलीन,ड्रिल मशीन,पुलिस को सौपी खनन माफियाओ ने 55 लाख 32 हजार का जुर्मना नही किया अद

नांगल में गत दिनो अवेध खनन करती दो मशीनो को पकड कर  अवेध खनन मे नामजद आरोपी को सुर्पदगी मे दे दिया था जिन्हे वापस लेकर पुलिस को सौप दिया गया है।

Nov 7, 2024 - 14:58
Nov 7, 2024 - 17:19
 0
खनिज विभाग :-नामजद खनन आरोपी से सुर्पदगी की पोकलीन,ड्रिल मशीन,पुलिस को सौपी खनन माफियाओ ने 55 लाख 32 हजार का जुर्मना नही किया अद


पहाड़ी (डीग) नांगल में गत दिनो अवेध खनन करती दो मशीनो को पकड कर  अवेध खनन मे नामजद आरोपी को सुर्पदगी मे दे दिया था जिन्हे वापस लेकर पुलिस को सौप दिया गया है।
 गोरतलव है की खनिज विभाग ने 17 अक्टूबर को नंागल में अवेध खनन करती ड्रिल व पोकलीन मशीनो को पकड कर मजबूरी बस समीप मे खनन में नामजद आरोपी को सुर्पद कर दिया था।  गत दिनो पुलिस को सुर्पगी मे लाकर दे दिया गया है।
     गौरतलव है की खनिज विभाग के दल ने शिकायत के आधार पर नांगल में १७ अक्टूबर को अवेध खनन  कारोबार करते एक पोकलीन व ड्रिल मशीनो को पकड लिया था। चालको के बताया अनुसार अवेध खनन माफियॉ के खिलाफ कार्रवाही करते हुए ५५लाख ३२ हजार रूपये  का जुर्माना भी किया गया। मौके पर खनन माफिया ने आकर रकम जमा कराने के लिए समय मांगा। खनिज विभाग के अधिकारी ने विश्वास मे आकर समय दे दिया। और समीप मे पडने वाली क्रशर पर मशीनो को खडा कर  दिया। नागल निवासी दलशेर नाम के व्यक्ति सुर्पदगी में दे दिया था। जो पूर्व में अवेध खनन के मामले मे नामजद आरोपी था।जब माफिया ने जुर्मना अदा नही किया तो उसके खिलाफ नामजद मामला पहाडी थाने मे दर्ज करा दिया गया। जिसमे नांगल निवासी दलशेर नाम के व्यक्ति को मशीन सुर्पदगी का हवाला दिया गया। 
मजबूरी या रसूखात
     नांगल क्रशर जॉन में वेैध लीजो में पत्थर करीब करीब  समाप्त हो चुका है। अब तो सिर्फ राजनेता ,सम्बधित विभाग के रसूखात व मिली भगत के  चलते अवेध खनन का करोबार परवान पर है। जो रूकने का नाम नही ले रहा है। शिकायत पर जॉच मे खनन बंद पाया जाता है।  अधिक रॉयल्टी बसूले के मामले जॉच के नाम पर दफन हो जाते है।जबकि खसरा नम्बर १६२ मे लीजो के बीच मे पडी सरकारी पहाड अवेध खनन माफियाओं की भेट चढ चुका है।अवेध खनन रूकने का नाम नही ले रहा  है उसके पीछे खनन जॉन क्रशर जॉन एक ही स्थान पर मोजूद है। अव्यवस्थित तरीके से रॉयल्टी बसूले के नाके नही होना भी  अवेध खनन को बढावा देता है। 
 इनकी कहन 
---खनिज विभाग के फोरमेन रधुवीर सिह ने बताया है की नांगल मे अवेध खनन करती पाई गई पोकलीन मशीन व ड्रिल मशीन को दलशेर से हटाकर पुलिस को लाकर सुर्पद कर दी गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

BDAS ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ