राज्यमंत्री देवासी ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि - दीपावली त्यौहार से पहले जगमगाना व चमकना चाहिए सिरोही शहर
राज्य मंत्री देवासी ने नगर परिषद, रुड़ीप एल&टी व गुजरात गैस अधिकारियों की सर्किट हाउस में ली बैठक
सिरोही (रमेश सुथार) ग्रामीण विकास व पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में नगर परिषद आयुक्त, रुड़ीप अधिकारी, एलएनटी कंपनी अधिकारी, पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारी व एचपी गैस अधिकारियों के साथ दीपावली त्यौहार को देखते हुए ली।
भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि राज्यमंत्री देवासी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि दीपावली आने वाली है उससे पहले शहर की सभी सड़के ठीक हो जानी चाहिए और शहर में कही पर भी कचरा नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे सीवरेज, पानी, सड़क, सफाई की समस्याओं को लेकर कोई शिकायत नही आई चाहिए। साथी दीपावली त्यौहार पर सिरोही शहर दूधिया रोशनी में जगमगाना और चमकना चाहिए
नगर परिषद आयुक्त अभिषेक आचार्य ने बताया कि 26 तारीख तक सिरोही शहर की सभी सड़को को रिपेयर कर दिया जाएगा। साथ ही शहर के सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाकर सफाई करवाई जाएगी और दीपावली त्योहार पर सिरोही शहर को रोशनी से जगमगाया जाएगा। आयुक्त आचार्य ने दीपावली त्यौहार को देखते हुए सड़क रिपेयरिंग व सफाई कार्यों की प्रगति रिपोर्ट बताइए। जिस पर राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि 27 तारीख को आप सभी की वापस बैठक लूंगा और उससे पहले सारे कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए।
भाजपा पदाधिकारी व पार्षदों ने सिरोही शहर के वार्डों में पानी, सड़क, बिजली व सफाई की समस्या से अवगत कराया। जिस पर
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान हो जाना चाहिए और आगे से मुझे कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। शहर में लोगों की जो भी समस्या वह दूर करे। इस मौके पर नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता मगन मीणा, जिला मीडिया प्रवक्ता रोहित खत्री, मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष व पार्षद गोपाल माली, गोविंद माली, चुन्नीलाल पटेल, अनिल प्रजापत रमजान खान, गोविंद सैनी, मनीष अरोड़ा, अजीत जैन, एलएनटी, गैस कंपनी अधिकारी और नगर परिषद अधिकारी सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।