गंगा एक्सप्रेस वे का बनने से बदायूं को मिलेगा दोहरा लाभ :औद्यौगिक कॉरिडोर होगा विकसित, लोगो को मिलेगा रोजगार
बदायूं (उत्तरप्रदेश / अभिषेक वर्मा ) प्रदेश के बदायूं की विधानसभा 117 दातागंज के डहरपुरकलां पापड़ मन्दिर के पास दातागंज बिधायक के अथक प्रयास से बन रहे गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज जाने बाले एक्सप्रेस वे पर दातागंज विधायक ने शासन से पैरबी कर दातागंज के पापड़ गांब के ब्राह्मदेव महाराज के स्थान के समीप संपर्क मार्ग , उतार चढ़ाव (लूप इंटरचेंज ) स्वीकृत कराई थी जिसके चलते, इससे क्षेत्रवासी एक्सप्रेस-वे से सीधे अपने गांव पहुँच सकेगे,और एक्सप्रेस-वे के माध्यम कम समय में मेरठ - प्रयागराज पहुंच सकेगे, अब दातागंज के पापड़ गांव के पास उतार-चढ़ाव बन जाने के बाद क्षेत्रवासी गंगा एक्सप्रेस वे से बरेली बदायूं मुर्दाबाद य फर्रुखाबाद हाईवे पर उतरना नहीं पड़ेगा, सीधे आराम से पहुंच सकेगे, इसी क्रम में आज दिन शनिवार दातागंज के पापड़ ब्राह्मदेव महाराज मंदिर के पास उतार चढ़ाव (लूप इंटरचेंज ) बनने की शुरुआत राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया ने अपने सहयोगी भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ फीता काट कर पूरे विधि विधान से उद्घाटन करते हुए उतार चढ़ाव (लूप इंटरचेंज ),काम की शुरुआत कराई, बताते चलें कि इस उतार चढ़ाव (लूप इंटरचेंज ) बनने से क्षेत्रीय लोग काफी खुश हैं, इस उतार चढ़ाव कट मिलने दातागंज क्षेत्र के लोगों को लगभग 40 किलोमीटर अधिक दुरी तय नहीं करनी होगी। मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेस वे पर बदायूं जिले की सीमा में पहले दो कट दिए थे, एक तो वजीगंज में बनकोटा के समीप दूसरा बिनावर के घटपुरी में ब्योर गांव में दिया था, लेकिन दातागंज के समीप विशेष जरूरत थी, जिसकी मंजूरी दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया ने क्षेत्रीय लोगों की मांग पर अथक प्रयास करते हुए तीसरे उतार चढ़ाव (लूप इंटरचेंज ) को स्वीकृत कराया। जिले में गंगा एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए नक्शे के अनुसार दो कट मिले थे लेकिन दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के अथक प्रयास से उनके क्षेत्र से गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस वे पर भी एक कट बनाया गया बताया जाता है कि ऐसा भारत में पहली बार हुआ है कि एक्सप्रेस वे के निर्माण के समय नक्शा पास होने के बाद किसी विधायक के प्रयास से उसमें चेंज किया गया हो।
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने दिन शनिवार को पूजा अर्चना कराते हुए,उतार चढ़ाव (लूप इंटरचेंज ) काम को जल्दी पूरा करने को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए, इस दौरान हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया ने बताया कि जो यहां तीसरा दातागंज में उतार चढ़ाव (लूप इंटरचेंज) बन रहा है। इसका फायदा दातागंज क्षेत्र वासियों को अधिक होगा.। क्षेत्र वासियों के मांग पर मैंने आदरणीय माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर क्षेत्र की मांग को रखते हुए स्वीकृत कराया है , यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य था, उतार चढ़ाव (लूप इंटरचेंज) बनने के बाद आस पास फुलवारी भी लगाई जाएगी, जिससे क्षेत्र में विकास के चार चाँद लगेंगे, ईश्वर की कृपा से अधिकारियों के सहयोग से, क्षेत्र वासियों के प्यार और आशीर्वाद से विधानसभा दातागंज क्षेत्र में अधिकतम विकास हो रहा है, मैं माननीय मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जिनके नेतृत्व में दातागंज विधानसभा 117 को कई बड़ी-बड़ी सौगात मिली है। साथ ही रिलायंस कंपनी के लोगों से वार्ता चल रही है,जिसके संबंधित एक नए प्रोजेक्ट की क्षेत्र वासियों को शुभकामना मिल सकती हैं। मैं यहां के उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह की प्रशंसा करता हूँ। यह हमेशा दातागंज क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते हैं। आपको बताते चले कि बदायूं से होकर गुजर रहे मेरठ प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस वे का अब बदायूं के लोगों को दोहरा लाभ मिलेगा , खासकर दातागंज समेत आसपास इलाके की आबादी को भी फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट में तकरीबन 90 करोड रुपए और लगेंगे। गंगा एक्सप्रेस वें बदायूं में तकरीबन 95 किलोमीटर होकर गुजरा है। इधर, इलाके की समस्या के देखते हुए विधायक दातागंज नें सीएम से मिलकर दातागंज में भी उतार चढ़ाव (लूप इंटरचेंज) बनवाने की पैरवी की, जिसे अफसरों ने मंत्रणा के बाद मान लिया है। ये बताई गई मुख्य वजय दातागंज में उतार चढ़ाव (लूप इंटरचेंज) के लिए विधायक ने मुख्य वजह दातागंज इलाके में ही बन रही महिला पीएसी बटालियन बताई। जबकि इसके अलावा यहां दातागंज में ही एचपीसीएल इथेनॉल प्लांट भी है। ऐसे में इस इलाके में औद्यौगिक विकास की बढ़ावा देने के लिए एक्सप्रेस वें से कनेक्टिविटी जरुरी थी। विधायक दातागंज नें वार्ता की के दौरान हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा को बताया कि माननीय सीएम योगी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट एक्सप्रेस वें में उतार चढ़ाव (लूप इंटरचेंज) के पास औद्यौगिक गलियारा बनाया जाएगा। में ब्लॉक प्रमुख दातागंज अतेन्द्र विक्रम सिंह, पूर्व राज्य मंत्री हीरालाल कश्यप,ब्लॉक प्रमुख समरेर धीरज सक्सेना,नगर पालिका परिषद दातागंज के पति नितिन गुप्ता उर्फ अनूप ,जिला स्तरीय पदाधिकारी देवेश तोमर, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट, एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह , सीओ दातागंज के.के तिवारी सहित तमाम अधिकारी भाजपा नेता कार्यकता मौजूद रहे।