बाप पार्टी के नेता आपस में लड़ रहे, खुद के भले में लगे आदिवासियों का क्या भला करेंगे : हेमंत मीणा
कांग्रेस मुद्दाविहीन ....बाप साप की तरह जहरीली ...जनता दोनो के ईरादे भाप चुकी : हेमंत मीणा
उदयपुर (मुकेश मेनारिया)। सलूंबर विधानसभा उप चुनाव में राजस्थान सरकार के राजस्व और सलूंबर जिले के प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा विगत 7 दिनों से जिले में ही डेरा डाले हुए है।संगठन रणनीति के तहत वे ग्राम पंचायतों,राजस्व गांवों में जाकर जाजम बैठको के जरिए जनता से सीधा संवाद कर रहे हे और राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही जनता तक इन योजनाओं का कितना लाभ पहुंच रहा उसकी भी रिपोर्ट तेयार कर रहे । मंत्री मतदाताओं से अपील कर रहे है की सलूंबर जिले में विकास की यात्रा को जारी रखने के लिए भाजपा के प्रत्याशी को विजय बनावे ।
बुधवार को प्रभारी मंत्री ने जयसमंद मंडल के केवड़ा, ओडा, सिंघटवाड़ा, नेवातलाई,पाड़ला, देवपुरा, रैला, पलोदडा गांवों का दौरा कर जाजम बैठके ली। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री ने देश के पैसठ हजार जनजाति गांवों को जनजाति उन्नत गांव बनाने का लक्ष्य लिया है और इसके लिए अस्सी हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
मीणा ने कांग्रेस और बाप पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा की एक सापनाथ है दूजी नागनाथ ।
कांग्रेस मुद्दाविहीन और बाप पार्टी दिशाविहीन हे । बाप तो साप से ज्यादा जहर समाज में गोलने का काम कर रही हे । ये समाज और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ है।जनता विकास ,सुशासन के मुद्दे पर वोट करेगी और इन दोनो पार्टियों को सलूंबर से चलता करेगी ।मीणा ने कहा बाप पार्टी के नेता आपस में ही लड़ कर एक दूसरे के विभाजनकारी इरादों और भ्रष्टाचार का खुलासा कर रहे । दौरे में पार्टी जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ,मंडल अध्यक्ष फतेह सिंह सिसोदिया ,पूर्व जिला महामंत्री राम कृपा शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रेम चंद लोहार, मंडल सह प्रभारी राम लाल चौधरी समेत भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे ।