द्वितीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम
भरतपुरः (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक विशाल रैली तथा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसे प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह एवं असिस्टेंट लीगल डिफेन्स काउन्सिल अधिवक्ता मृगराज मनहर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में बच्चों द्वारा बाल विवाह प्रतिशेध एवं बाल विवाह न करने के नारे लगाए गए। शिविर में अधिवक्ता मृगराज मनहर द्वारा विधिक सेवा अधिनियम, राष्ट्रीय लोक अदालत के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी आमजन से आग्रह किया गया कि उक्त लोक अदालत का अपने स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार करे तथा लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण कराने में अपनी सहभागिता प्रदान करें।
इस अवसर पर बदन सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसे प्रधानाध्यापक रतीराम भारती द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को बाल विवाह मुक्त गांव अभियान के तहत बाल विवाह, बालश्रम, एवं बाल तस्करी, निःषुल्क विधिक सहायता, कानूनी प्रक्रिया, नकल न करना, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, महिला सशक्तिकरण, बिना लाइसेन्स वाहन न चलाना, टैªफिक नियम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अधिवक्ता माधवेन्द्र सिंह द्वारा आत्म रक्षा प्रशिक्षण में महिलाओं को उनके कानूनों के बारे में, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का वास्तविक अर्थ समझाते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने अन्य महिलाओं को भी इस संबंध मंे जागरूक करने हेतु प्रेरित किये जाने हेतु विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई।
मोहन पब्लिक स्कूल में भी विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अधिवक्ता पूर्णप्रकाश शर्मा द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को विधिक सेवा अधिनियम, विधिक सेवा दिवस एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाएं जैसे निशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थ्ता, लोक अदालत, एडीआर मैकेनिस्म आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई एवं उनके उज्जवल भविष्य के बारे में बताया एवं उनकी समस्याओं का निराकरण किया।
केन्द्रीय कारागृह में बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक राहुल गुप्ता द्वारा बंदियों को उनके अधिकार, निशुल्क विधिक सहायता, उनके कानूनी अधिकार आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। शिविर में सचिन सिंह, समाज सेवी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहें।