शिक्षक विश्नोई की पहल से जुड़े भामाशाहों ने विद्यालय की हर मूलभूत आवश्यकता में किया बढ़ चढकर सहयोग
विद्यालय के कक्षाकक्षों व ऑफिस के लिए भेंट की सरस्वती प्रतिमाएं

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा में कार्यरत स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई की प्रेरणा से जुड़े भामाशाह नगाराम सुथार ने विद्यालय के सभी कक्षाकक्षों व ऑफिस के लिए सोलह सरस्वती प्रतिमाएं तैयार कर लगवाकर विद्या के मंदिर में सभी विद्यार्थियों को हर पल विद्या की देवी के दर्शन कर प्रोत्साहित होने हेतु स्वयं के हाथ से तैयार की हुई सरस्वती प्रतिमाएं लगायी।प्रधानाचार्य अचलाराम सेवदा ने जानकारी दी कि शिक्षक विश्नोई विद्यालय विकास के लिए स्वयं भामाशाह के साथ साथ अभिभावकों से संपर्क करते रहते हैं जिसके कारण आज विद्यालय की मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति हो रही है इसके अलावा नवाचार करके विद्यार्थियों को पढ़ाई से जोङे रखने का प्रयास हर समय करते रहते हैं इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए भामाशाह से सहयोग लेकर प्रत्येक कक्षा कक्ष व ऑफिस मे विद्या की देवी मां शारदे की प्रतिमा लगवाकर इस पहल को आगे बढ़ाया है विद्या की देवी के दर्शन से विद्यार्थियों में हर समय सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहेगा जिससे प्रोत्साहित होकर विद्यार्थी विद्यार्जन के प्रति एकाग्रचित्त होंगे।इसके साथ ही शिक्षक विश्नोई ने स्वयं भामाशाह बनकर 68000 रु खर्च करके विद्यालय परिसर में स्थित रसोईघर का नवीनीकरण किया है






