पाली, राजसमंद व कोटा, सीकर व भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

राजस्थान (बरकत खान) पाली, टोंक, राजसमंद, सीकर व भीलवाड़ा जिला के जिला कलक्टर कार्यालयों बम से उड़ाने की धमकी का मेल आने पर पांचों जगहों के कार्यालयों को खाली करवा कर जांच की जा रही है। फिलहाल धमकी भरे मेल को भेजने वाला अभी जांच एजेंसियों से दूर है, जिसकी तलाश व छानबीन में एजेंसियां जुटी हुई हैं।
पाली जिला कलेक्टर एलएन मंत्री की मेल आईडी पर आया धमकी का मिला मैसेज, मेल आने के बाद कलेक्ट्रेट ऑफिस को करवाया गया खाली, सूचना पर पुलिस जाब्ता पहुंचा मौके पर, पूरे कलेक्ट्रेट परिसर हुआ पुलिस छावनी में तब्दील, सूचना पर दमकल की गाड़िया पहुंची मौके पर, मेल किसने भेजा इसको लेकर साइबर टीम ने शुरू की जांच, बम डिफ्यूज और डॉग स्कॉड टीम पहुंचने वाली है पाली, एहतियात के लिए उठाए जा रहे है सभी कदम। राजसमंद जिला कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ने की मिली धमकी। सभी जगहों पर लोगों व आमजन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
NIC कार्यालय में आया था मेल, मेल में लिखा था जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ने की धमकी दी, मेल आने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने जिला कलेक्ट्रेट में सभी कार्यालय को कराया खाली, सूचना के बाद जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर एसडीम बृजेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीवाईएसपी विवेक सिंह, सहित पुलिस का जाता पहुंचा मौके पर, सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंची मौके पर, कलेक्ट्री में बम की तलाशी की जा रही है।






