संभागीय आयुक्त डॉ. सिंह की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित
जनसुनवाई से आमजन की अपेक्षाएं जुड़ी- संभागीय आयुक्त

बालोतरा,(बरकत खान) आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान व निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराने की दृष्टि से बुधवार को बायतु पंचायत समिति सभागार में जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं।
चार घंटे तक चली इस मैराथन जन सुनवाई में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने आमजन की 58 परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना साथ ही संबंधित अधिकारियों से स्थिति की समीक्षा करते हुए नियत समय सीमा में परिवादी को राहत पहुंचाने के आदेश दिए। इनमें पानी, बिजली, राजस्व, तारबंदी, पट्टा, कटाण रास्ता, खाद्य सुरक्षा और सड़क मरम्मत से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं। संभागीय आयुक्त डॉ. सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों से रिपोर्ट भी ली। इस दौरान डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जनसुनवाई में आई परिवेदनाओं का त्वरित और नियमानुसार समाधान करने से आमजन का शासन-प्रशासन में विश्वास बढ़ेगा। जनसुनवाई से आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरकर ही सुशासन के संकल्पों को साकार किया जा सकता है।
डॉ. सिंह ने बिजली और पानी की शिकायतों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को इन मामलों में संवेदनशीलता से काम करने के निर्देश दिए। उनका जोर था कि शिकायतकर्ताओं को मौके पर ही राहत मिले। इससे उन्हें विभिन्न कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जनसुनवाई में राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। डॉ. सिंह ने अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए कहा, ताकि जनसुनवाई की वास्तविक उपयोगिता सिद्ध हो सके। संभागीय आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इस दौरान उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, तहसीलदार सुरेश कुमार चौधरी, वर्ताधिकारी शिवनारायण चौधरी, विकास अधिकारी हिमांशु चौधरी व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।






