पुलिस प्रशासन एवं रसद विभाग ने संयुक्त कार्यवाही कर 3825 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ के साथ वाहन किया जब्त
बालोतरा, (बरकत खान) मंगलवार को बाड़मेर -जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम सरवड़ी में स्थित होटलनुमा मकान पर अवैध पेट्रोलियम के भंडारण के संबंध में पुलिस उप अधीक्षक पचपदरा एवं जिला रसद अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई।
जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया ने बताया कि संयुक्त कार्यवाही में 3,825 लीटर अवैध पेट्रोलियम एवं 14 हजार लीटर का एक डीजल टैंकर मौके पर जब्त किया गया। अवैध पेट्रोलियम के कारोबार से संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कल्याणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। साथ ही जब्त अवैध पेट्रोलियम पदार्थ एवं अन्य सामग्री के संबंध के त्वरित निस्तारण हेतु न्यायालय जिला कलेक्टर में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6। के अंतर्गत परिवाद प्रस्तुत किया गया है।






