कुण्डलपुर महोत्सव उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार को दिया आमंत्रण

Mar 19, 2025 - 18:45
 0
कुण्डलपुर महोत्सव उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार को दिया आमंत्रण

कुण्डलपुर, ( नालन्दा/कमलेश जैन)  भगवान महावीर जन्मभूमि कुण्डलपुर दि. जैन समिति नंद्यावर्त महल तीर्थ कुण्डलपुर (नालंदा) बिहार में आयोजित होने वाले कुण्डलपुर
 महोत्सव-2025 के लिए माननीय  नितीश कुमार  (मुख्यमंत्री-बिहार सरकार) को समिति के प्रमुख व मंत्री  विजय कुमार  ने पटना में मिलकर कुण्डलपुर महोत्सव के उद्घाटन हेतु सादर आमंत्रित किया। 
इस अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री  श्रवण कुमार उपस्थित रहे। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री को सर्वप्रथम जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी का मंगल आशीर्वाद प्रेषित किया एवं प्रतिवर्ष जैनधर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामीजी का जन्मकल्याणक चैत्र शुक्ला त्रयोदशी को सारे देश में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाता है, उसी श्रृंखला में भगवान महावीर की वास्तविक जन्मभूमि कुण्डलपुर में प्रत्येक वर्ष भगवान की जन्मजयंती कुण्डलपुर समिति एवं जिला प्रशासन नालंदा पर्यटन विभाग-बिहार सरकार के द्वारा बहुत ही भव्य कार्यक्रम के साथ प्रतिवर्ष मनाया जाता है। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के द्वारा एवं जिला प्रशासन नालंदा की देखरेख में यह कार्यक्रम प्रभावनापूर्वक मनाया जाने वाला कार्यक्रम होता है। भगवान महावीर के अमिट सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुंचाने में बिहार सरकार एवं कुण्डलपुर दि. जैन समिति इस कार्यक्रम को सुनिश्चित तरीके से आयोजित करती है। 
भगवान महावीर का जन्म 2623 वर्ष पूर्व कुण्डलपुर बिहार में भगवान का जन्म हुआ था। उसी श्रृंखला में प्रत्येक वर्ष सारे देश में भगवान महावीर की जन्मजयंती मनायी जाती है। जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के आदेशानुसार लगभग 23 वर्षों से प्रत्येक वर्ष कुण्डलपुर महोत्सव यहां पर बहुआयामी कार्यक्रमों के साथ में सम्पन्न किया जाता है, जिसमें प्रातःकाल झण्डारोहण एवं भव्य रथयात्रा एवं पंचामृत अभिषेक जिसमें दूध, दही, घी, जल आदि से भगवान की अवगाहना प्रमाण प्रतिमा का मस्तकाभिषेक किया जाता है। एवं सारे देश में अहिंसा की कामना को लेकर भगवान के मस्तक पर शांतिधारा सम्पन्न की जाती है। सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार सरकार जिला प्रशासन नालंदा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेंहदी, रंगोली, चित्र बनाओ आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें जिले के अधिकांश बच्चे शामिल होकर कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक सम्पन्न करते हैं।  इस वर्ष भी यह भव्य आयोजन यथावत प्रशासन की देखरेख में सम्पन्न किया जायेगा। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................