पूर्व विधायक सोना देवी चेयरमैन ठोलिया जीकेएस प्रधान राजू सैकड़ों किसानों के साथ पहूँचे खनौरी बॉर्डर
आमरण अनशन पर बैठे डलेवाल और उनके परिवार से मुलाक़ात कर दिया आंदोलन को समर्थन
रायसिंहनगर - एमएसपी को गारंटी क़ानून बनाने की मांग को लेकर 40 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खनोरी बॉर्डर पर आयोजित सभा में पूर्व विधायक सोना देवी बावरी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष क्रय विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन राकेश ठोलिया किसान मजदूर ग्रामीण समिति (जीकेएस) प्रधान रणजीत रराजू के नेतृत्व में किसानों ने भाग लिया l
पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने कहा की बुजुर्ग किसान नेता पिछले 40 दिनों से आमरण अनशन पर हैं पर सरकार कोई सुध नहीं ले रही है आज किसानो के साथ खनौरी बॉर्डर पर पहुंचकर डलेवाल और उनके परिवार से मुलाकात की और हौसला अफज़ाई की l राकेश ठोलिया ने किसानो की माँग का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को समय रहते किसानों से वार्ता करनी चाहिए नहीं तो परिणाम गभीर होंगे l रणजीत राजू ने कहा कि आंदोलन तेज होगा l खनौरी बॉर्डर पर किसानों को संबोधित करते हुए जगजीत सिंह डलेवाल कहा की ये लड़ाई आने वाले पीढीयो के बचाने की है इसके लिए में जान देने को तैयार हूँ सभा को दोनों फ़ॉर्मो के और वरिष्ठ किसान नेताओं ने संबोधित किया l
- संजय बिश्नोई की रिपोर्ट