भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज मंच की बैठक संपन्न

कोटा ,राजस्थान
ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज मंच द्वारा संभाग अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में और विशिष्ट अतिथि सम्माननीय नवीन शर्मा जी के सानिध्य में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
संभाग अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि अगले महीने भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर कार्यकारिणी सदस्यों के साथ सार्थक चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा का मंच की ओर से स्वागत ओर अभिनंदन किया जाएगा । इस अवसर पर आज बैठक में पधारे हुए विशिष्ट अतिथि का माला ओर साफा पहना कर और शाल ओढ़ा कर कार्यकारिणी द्वारा सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर सचिव मुकेश शर्मा, महावीर शर्मा , धर्म प्रकाश शर्मा , रघुवीर शर्मा , अक्षय शर्मा , अजय शर्मा, पारस शर्मा , मोनिका शर्मा , दीप शिखा , सीता शर्मा , वत्सल, और मनन शर्मा मौजूद रहे ।






