महाकुंभ में राष्ट्रीय जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया व अन्य का किया सम्मान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) श्री बजरंग धाम झड़ाया नीमकाथाना बालाजी धाम के महंत सीताराम दास महाराज के सानिध्य में प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 21 त्रिवेणी संगम ऐरावत द्वार में विगत 15 दिवस से अन्न क्षेत्र संचालित किया जा रहा है। समाजसेवी मदन लाल भावरिया, गोविंदपुर से भगवान सहाय यादव पीटीआई, मुक्तिलाल सैनी, राकेश खारिटा, मांगीलाल यादव, देवीलाल कस्बा और विकास जांगिड़, सेवाएं दे रहे हैं। भारत माता ट्रस्ट अवधेशानंद जी महाराज द्वारा शुक्रवार को इनका सम्मान किया गया l