भगवान महावीर मूर्ति की स्थापना शिलान्यास से हुआ आगाज

लखनऊ (उत्तर प्रदेश/ कमलेश जैन) भगवान महावीर जिन्होंने जन-जन को दिया जियो और जीने दो का उपदेश । जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जिनका जन्म कुंडलपुर नगरी जिला नालंदा बिहार प्रदेश में हुआ था।
प्रदेश सरकार ने जैन समाज की मांग को देखते हुए सन 2002 में भगवान महावीर की जन्म जयंती के उपलक्ष पर डालीगंज मुख्य मार्ग पर स्थित हाथी पार्क को “भगवान महावीर पार्क” करने का निर्णय लिया था तत्पश्चात उसमें लाल रंग के पत्थर की मूर्ति पद्मासन रूप में रखी गई थी ।जिसको 2012 में कुछ उपद्रवियों ने जगह-जगह तोड़ दिया था। जैन समाज ने अपने प्रयास से उस टूटी मूर्ति की जगह नई मूर्ति रखवाई लेकिन पुरानी मूर्ति की ठीक से रखरखाव न होने की वजह से लोग अक्सर उस पर अनर्गल तरीके से फोटो खिंचवाते थे। यह संदर्भ को संज्ञान में लेते हुए अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद-उत्तर प्रदेश प्रांत ने अपने प्रयासों से उस मूर्ति को राजस्थान से कारीगरों को बुलाकर के मरम्मत करवाई एवं अप्रैल को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक , राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी, विधायक नीरज बोरा के तत्वाधान में उसी मेन मार्ग के मध्य रोड पर मूर्ति रखने के लिए शिलान्यास एवं पूजन कार्यक्रम रखा गया, जिसमें माननीय अतिथियों द्वारा पूजा विधि करने के उपरांत शिलान्यास किया गया।
साथ में ही अवध जैन समाज की गौरव पूज्य गणिनी आर्यिका श्री ज्ञानमती माताजी का भी कीर्ति स्तंभ यहाँ लगाया जाएगा क्योंकि पूज्य ज्ञानमती माता जी की कीर्ति पताका पूरे विश्व में उनके कार्यकलापों की वजह से फैली हुई है। कार्यक्रम का शुभारंभ तनिषा जैन भक्ति नृत्य करके , स्वागत गीत सहादतगंज जैन महिला मंडल एवं याहियागंज जैन महिला मंडल की तरफ से सुंदर भजन का वाचन किया गया।गरिमामयी उपस्थित के रूप में अयोध्या से पीठाधीश स्वामी रविंद्रकीर्ति महाराज, युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन प्रकाश जैन , चौक क्षेत्र के सभासद अनु मिश्रा भी मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह समय चला गया जब कुछ लोग अपनी खराब मानसिकता के कारण दूसरे समाज का अहित करते थे आज योगी युग में सभी समाज को सर उठाकर के जीने का अधिकार है। उद्बोधन के मध्य ही उपमुख्यमंत्री ने नीरज बोरा विधायक को निर्देश दिया कि तत्काल रूप से पार्क की कटी हुई लाइट एवं जो भी अवस्थाएं पार्क में चल नहीं उसको निश्चित रूप से ठीक करवाने का आग्रह किया।
मूर्ति के शिलान्यास के उपरांत दोनों सड़क के बीच में 10 फीट का स्टैंड सीमेंट एवं सरिया का बनवाया जाएगा जिस पर 8 फिट पद्मासन मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। यह कार्य युवा परिषद के सदस्य विशाल जैन आर्किटेक्ट के कुशल निर्देशन में संपन्न होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदीश जैन, कैलाशचंद्र जैन,अमरचंद जैन, रितेश जैन, बंटी जैन, बच्चू जैन ,नीतिश जैन, वीर कुमार जैन, शुभचंद जैन, श्री जैन धर्म प्रवर्धिनी सभा के अध्यक्ष विनय जैन, निधेश जैन, परमेन्द्र जैन, अंकुर जैन, तेजकुमार जैन, महावीर जैन गंगवाल, पारस , राजेश, शैंकी, प्रभात, अंकित जैन आदि लोग उपस्थित रहे। प्रोफेसर अभय कुमार जैन ने भी अपने उद्बोधन में शिक्षाप्रद बातें कहीं।
मंच का संचालन मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ जैन द्वारा किया गया।






