बाढ़ सलेमपुर के सरकारी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस: मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान के साथ हुआ जर्सी वितरण कार्यक्रम
सपोटरा (करौली) आज 26 जनवरी 2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाढ़ सलेमपुर में 76 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
विद्यालय के अध्यापक सूरज मीना ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पूरण सिंह मीना एवं मुख्य अतिथि smc अध्यक्ष अर्जुन सिंह राजपूत एवं अन्य अतिथियों के द्वारा झंडारोहण किया गया। स्थानीय विद्यालय के संपूर्ण स्टॉफ के सहयोग द्वारा जर्सी वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसमें कक्षा 1 से 5 तक समस्त छात्र व छात्राओं एवं कक्षा 6 से 8 तक अनाथ बच्चों को जर्सी वितरित की गई। जिसमें विद्यालय के स्टॉफ में प्रधानाचार्य पूरण सिंह मीना, सूरज मीना, बहादुर सिंह मीना, ममता, रिंकी मीना, विनोद मीना LDC , बनवारी बैरवा ( कंप्यूटर अनुदेशक), अल्का राज, प्रीति, शोभा, अर्चना, अंकिता, अनीतारानी आदि का सहयोग रहा।
ग्रामीण युवा संगठन ने प्रधानाचार्य का माला ओर साफा पहना कर उनका स्वागत किया गया। ओर कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय विकास हेतु ग्रामवासियों ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।