महाराज शक्तिसिंह के जयंती समारोह के मुख्य अतिथि होंगे सांसद राव राजेन्द्र सिंह शाहपुरा

उदयपुर।(मुकेश मेनारिया) महाराणा प्रताप के छोटे भाई महाराज शक्तिसिंह की 27 मई को जयंती समारोह चित्तौड़ दुर्ग पर आयोजित किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह शाहपुरा होंगे।महाराज शक्तिसिंह स्मारक समिति एवं प्रताप शक्ति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित होने वाले जयंती समारोह के लिए मेवाड़ क्षेत्र के समस्त शक्तावत ठिकानों, जागीरदारों व गांवों में निमंत्रण भेजे जा रहे है। भीण्डर राजपरिवार के रणधीर सिंह भीण्डर ने बताया कि महाराज शक्तिसिंह की 483 वीं जयंती समारोह चित्तौड़ दुर्ग स्थित बिड़ला धर्मशाला 27 मई शाम 5 बजे से मनाया जायेगा। उल्लेखनीय हैं कि तिथि के हिसाब से महाराणा प्रताप व महाराज शक्तिसिंह की जयंती एक साथ आती हैं, इसलिए समिति द्वारा तय किया गया कि अब महाराज शक्तिसिंह का जयंती समारोह तिथि के बजाएं प्रतिवर्ष 27 मई को आयोजित किया जायेगा।






