महाशिवरात्रि पर दीपेश्वर महादेव मंदिर में आयोजन:हल्दी रस्म में उमड़े श्रद्धालु

प्रतापगढ़,राजस्थान
दीपेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर के पुजारी वरुण गिरी गोस्वामी के अनुसार आज दीपनाथ दादा का हल्दी अभिषेक किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पीले वस्त्र पहनकर मंदिर पहुंचे। गुलाल और अबीर अभिषेक होगा। मंगलवार को इसी समय भस्मी अभिषेक होगा। शाम को दादा दीप-नाथ की बिंदोली निकलेगी, जो दीपेश्वर मंदिर से शुरू होकर वहीं समाप्त होगी। इस दौरान शिव भक्त भजनों पर झूमेंगे। बुधवार सुबह 11:15 बजे दादा दीप नाथ की शाही सवारी किला परिसर स्थित बाणमाता मंदिर से निकलेगी। यह लोहार गली, गोपालगंज, गांधी चौराहा, सदर बाजार, निचला बाजार और झंडा गली होते हुए दीपेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। मंदिर में साधु-संतों के आशीर्वचन होंगे। शोभायात्रा में बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों की थाप पर शिव भक्त हर-हर महादेव के जयकारे लगाएंगे। हर वर्ष की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है। सभी आयोजनों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।






